Chemistry, asked by abtuxz, 6 months ago

लज्जित ' शब्द में प्रत्यय है -​

Answers

Answered by shishir303
0

‘लज्जित’ शब्द में प्रत्यय है...

लज्जित शब्द में ‘इत’ प्रत्यय है।

लज्जित ⦂ लज्जा + इत

‘इत’ प्रत्यय वाले कुछ अन्य शब्द...

गर्वित गर्व + इत

पल्लवित पल्लव + इत

हर्षित हर्ष + इत

मुखरित मुखर + इत

प्रत्यय : प्रत्यय (Suffix) वो शब्द होते हैं, जो किसी शब्द के अंत में लगाये जाते हैं जिससे उस शब्द के अर्थ या तो बदल जाता है या उस शब्द के अर्थ को उसी संदर्भ में एक विशिष्टता मिलती है।    

जैसे...  

चालाकी चालाक + ई

प्रमाणिकता प्रमाणिक + ता

सजावट ⦂ सज + आवट

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

'महाजनी' शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है -

A) इ

B) ई

C) नी

D) जनी

https://brainly.in/question/31484698

कोई ऐसे दस शब्द लिखिये जिसमें उपसर्ग व प्रत्यय दोनों का प्रयोग हुआ हो।  

https://brainly.in/question/3513640

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions