Hindi, asked by sahotamishu77, 3 months ago

लक्ष्मण के जीवित होने की खबर सुनकर रावण किसके पास गया​

Answers

Answered by cutiegirl2007
1

इंदरजीत के पास गया था ।

(ragit,ra.one) . ye lakshan the uske.

Answered by poonammishra148218
0

Answer:

इंद्रजीत के पास गए थे।

Explanation:

रावण ने अपनी बहन सुर्पणखा के साथ समझौता किया था कि वे लक्ष्मण को मारेंगे जब वह पर्वत शिखर पर होगा। लेकिन लक्ष्मण को मारने की कोशिश सफल नहीं हुई थी। रावण ने सुर्पणखा से इस बारे में जानकारी लेने के लिए उसके पास गया था।

अपने सारथी, अपने द्वारपाल, अपने रसोइया और अपने भाई के शत्रु न हों, वे कभी भी आपका नुकसान कर सकते हैं। 2- यह मत सोचो कि तुम हमेशा विजेता हो, भले ही तुम हर समय जीत रहे हो। 3- हमेशा उस मंत्री पर भरोसा करें, जो आपकी आलोचना करता हो.

रावण चाहता था कि वह स्वर्ग तक जाने के लिए एक ऐसी सीढ़ी बनाए, जिसके जरिए लोगों को सीधे मोक्ष की प्राप्ति हो। - रावण की लंका सोने की बनी हुई थी लेकिन वह ये चाहता था कि सोने में हमेशा सुंगध रहे ताकि वह जहां भी लगाया या पहना जाए वह स्थान सुगंधित रहे और सोना तलाशते वक्त कोई परेशानी न हो।

रावण ने स्त्रियों के बारे में बताया था कि स्त्रियां किसी के भी बहकावे में बड़ी ही आसानी से आ जाती हैं। और किसी के भी जाल में फंस जाती हैं। फिर चाहें वो एक मर्द हो या फिर एक औरत। ऐसे में दूसरों की बातों में आकर स्त्रियां अपने ही घर का विनाश कर लेतीं हैं।

To learn more about similar question visit:

https://brainly.in/question/23459637?referrer=searchResults

https://brainly.in/question/4080581?referrer=searchResults

#SPJ3

Similar questions