Hindi, asked by damraramchoudhary3, 11 months ago

लक्ष्मण ने परशुराम की किस चचेपटा पर क्या व्यंग्य किया​

Answers

Answered by kiranhitendra999
14

Answer:

जब राम जी ने सीता के स्वयंवर के अनुसार धनुष को तोड़ा था तब लक्ष्मण ने परशुराम के यह कहने पर कि वे उन्हें जीवित नहीं छोड़ेंगे तब लक्ष्मण ने परशुराम की इस बात पर व्यंग्य किया।

आशा करती हूं मेरा उत्तर आपको लाभदायक होगा।

धन्यवाद।

Answered by atulsingh03430
4

Answer:

लक्ष्मण ने परशुराम की धमकी की हँसी उड़ाते हुए कहा कि-‘मुनिवर ! आपके यश का वर्णन भला आप से बढ़कर और कौन कर सकता है। आपने अपने मुँह से अपनी करनी का वर्णन अब तक अनेक बार और कई प्रकार से किया है। यदि अब भी आपको संतोष नहीं हुआ हो तो और कुछ बताइए। आप अपने क्रोध को दबाकर, मन में कष्ट मत पाइए। वैसे आप वीर, धीर और शान्त स्वभाव वाले हैं। अतः आप गाली देते शोभा नहीं पाते हैं।

Similar questions