Hindi, asked by Naman141, 1 year ago

लक्ष्य न ओझल होने पाए छोटा निबंध हिंदी में

Answers

Answered by SaketShrey2122005
3

लक्ष्य न ओझल होने पाए, कदम मिलाकर चल ।
मंजिल तेरे पग चूमेगी, आज नहीं तो कल ॥ध्रु॥

सबकी दौलत, सबकी मेहनत, सबकी हिम्मत एक ।
सबकी ताकत, सबकी इज्ज़त, सबकी किस्मत एक ।
शूल बिछे अगणित राहों में, राह बनाता चल ॥१॥

छोड़ दे नैया अरे खेवैया, मझधार तुम्हारा डेरा ।
खून-पसीना बहा के अपना, ला फिर नया सवेरा ।
सीमाओं पर आज मचलता, देशभक्ति का बल ॥२॥

नूतन वेदी बलिदानों की, मांगे आज जवानी ।
देनी ही हम सबको होगी, देश हेतु कुर्बानी ।
बलिदानों का ढेर लगे, इतिहास बनाता चल ॥३॥

लक्ष्य न ओझल होने पाए, कदम मिलाकर चल ।
मंजिल तेरे पग चूमेगी, आज नहीं तो कल ॥

Answered by prabhnoorkumar06
0

thankyou for asking i also needed this

Similar questions