Hindi, asked by rextoronon2625, 1 year ago

लक्ष्य प्राप्ति में इंद्रियाँ बाधक होती हैं- इसके संदर्भ में अपने तर्क दीजिए।

Answers

Answered by tusharjoshi700
9

Answer:

इंद्रियो के द्वारा मानव मंजिल भूल किसी और र्माग कि ओर अग्रसर हो जाता है

Answered by Anonymous
10

इंद्रियों का काम है - अपने को तृप्त करना। इंद्रियों की तृप्ति के फेर में मानव जीवन भर भटकता रहता है। इन्द्रिया मानव को विषय वासनाओं के जाल में उलझा कर लक्ष्य पथ से भटकाती रहती हैं। ईश्वर प्राप्ति के मार्ग में तो इंडिया सबसे बड़ी बाधक होती है, साथ ही यह साधक को संसार की मोहमाया में उलझा कर रखती हैं और ईश्वर भक्ति के मार्ग की ओर बढ़ने नहीं देती। यह कथन बिल्कुल सत्य है कि ये लक्ष्य प्राप्ति में बाधक होती है पर यदि व्यक्ति में प्रबल कामना और जब विश्वास हो तो वह घर में रहकर भी अपने इंद्रियों पर नियंत्रण कर सकता है और लक्ष्य पथ पर अग्रसर हो सकता है।

Similar questions