Hindi, asked by Aniketojha9278, 11 months ago

संदेश ग्रहण करने और भेजने में असमर्थ होने पर एक अनपढ़ लड़की को किस वेदना और विपत्ति को भोगना पड़ता है, अपनी कल्पना से लिखिए।

Answers

Answered by Anonymous
12

अनपढ़ लड़की को मानसिक त्रास झेलना पड़ता है। उसे अपने प्रिय जनों और परिचितों की कोई खबर नहीं मिल पाती। यदि वह किसी से चिट्ठी लिखवा भी ले तो लोकलाज के भय के कारण वह अपने मन की सारी प्रेम की बातें, वियोग का दुख या माता-पिता को ससुराल की बातें आदि अनेक ऐसी बातें होती हैं जो वह नहीं बता पाती; इस कारण उसकी मन की बातें मन में ही रह जाती है। इस प्रकार संदेश ग्रहण करने और भेजने में असमर्थ होने पर एक अनपढ़ लड़की को विरह की वेदना, अकेलेपन की पीड़ा, प्रेम की अभिव्यक्ति न कर पाने की विवशता और लोक लाज की विपती को भोगना पड़ता है।

Similar questions