Hindi, asked by surendramasih08273, 9 months ago

लखनवी अंदाज कहानी नवाब साहब के माध्यम से नवाब परंपरा पर व्यंग है स्पष्ट कीजिए​

Answers

Answered by shishir303
3

‘लखनवी अंदाज’ पाठ में लेखक ने नवाबों की नवाबी प्रवृत्ति और सामंती वर्ग की प्रवृत्ति पर व्यंग्य किया है।

व्याख्या :

‘लखनवी अंदाज’ पाठ के माध्यम से लेखक ने सामंती वर्ग के उन नवाबों की प्रवृत्ति पर व्यंग्य किया है जो जिनकी नवाबी चली गई है, लेकिन वह अभी भी नवाबी मानसिकता में जी रहे हैं। वर्तमान समय में नवाब ना होने के बावजूद या कोई छोटा-मोटा नवाब होने के बावजूद वे नवाबी शान-शौकत भरी जिंदगी का दिखावा करते हैं, ताकि उनकी नवाबी ठसक बनी रहे। लेखक ने इस कहानी में एक ऐसे ही नवाब साहब की दिखावटी और नवाबी ठसक वाली प्रवृत्ति पर व्यंग किया है। यह नवाब साहब लेखक को एक ट्रेन की यात्रा के दौरान मिले थे।

Similar questions