Hindi, asked by akey126, 5 months ago

लखनवी अंदाज पाठ के लेखक का नाम क्या है? और यह किस शैली में लिखा गया है?​

Answers

Answered by bhatiamona
1

लखनवी अंदाज पाठ के लेखक का नाम ‘यशपाल’ है और यह पाठ व्यंगात्मक शैली में लिखा गया है।

व्याख्या :

‘लखनवी अंदाज’ पाठ के मूल में व्यंग निहित है। इस पाठ का घटनाक्रम लखनऊ के आसपास का है। इस पाठ के माध्यम से लखनऊ के तथाकथित नवाबों की झूठी शान, दिखावा, रईसी का प्रदर्शन, नवाबी ठसक व नजाकत आदि पर व्यंग्यपूर्ण कटाक्ष किया गया है।

लेखक ने पाठ के माध्यम से यह संदेश देना चाहा है हमें किसी भी तरह के दिखावे से दूर रहना चाहिए तथा व्यवहारिकता को महत्व देना चाहिए। हमें अपने वर्तमान के यथार्थ का सामना करना चाहिए और बीते गये अच्छे समय की कल्पनाओं को छोड़कर वर्तमान की वास्तविकता को स्वीकार करना चाहिए।

यशपाल हिंदी के प्रसिद्ध लेखक रहे हैं, जिन्होंने हिंदी में अनेक कहानियों एवं उपन्यासों की रचना की है।

Similar questions