Hindi, asked by Jogindergulia12345, 6 months ago

'लखनवी अंदाज़' पाठ के आधार पर बताइए कि नवाब साहब पतनशील सामन्ती वर्ग के जीते जागते उदाहरण हैं। टिप्पणी कीजिए।​

Answers

Answered by shishir303
14

‘लखनवी अंदाज’ पाठ के नवाब साहब को देखकर एक ऐसे व्यक्ति का चित्र उभर कर सामने आता है. जो पतनशील सामन्त वर्ग का प्रतिनिधित्व करता है, क्योंकि नवाब साहब की जो भी जीवन शैली थी जो भी उनमें दिखावा करने की प्रवृत्ति थी, वह सामंतवाद का ही प्रतीक थी। उनकी नफासत, नजाकत और दिखावा पसंद आदतें उसी सामंती वर्ग का सूचक थीं, जो अपनी झूठी व दिखावटी शैली के लिए जाना जाता था।

इस पाठ में नवाब साहब खीरा खाने के लिए बड़े ही यत्नपूर्वक तैयारी करते हैं। खीरा काट कर उस पर नमक छिड़क कर सब कुछ तैयार कर लेते हैं, लेकिन फिर बिना खाए ही सूंघकर खिड़की से बाहर फेंक देते हैं, ऐसा करने में बेहद गर्व महसूस करते हैं। उन्हें खाने की वस्तुओं का कोई कोई मोल नहीं, वह केवल प्रदर्शन करना जानते हैं।

नवाब साहब की नजर में लेखक के सामने खीरा उनकी नवाबी शान-शौकत के विरुद्ध था। इस कारण वह लेखक के सामने खीरा ना खाकर केवल दिखावटी प्रदर्शन करते हैं। यदि लेखक ट्रेन में ना चढ़ा होता और वह अकेले होते तो खीरा जरूर खाते लेकिन लेखक के आने पर उन्होंने उस खीरा को खाना अपनी नवाबी शान खिलाफ समझा इसलिये उन्होंने खीरा काट कर केवल अपनी नफासत और नजाकत का प्रदर्शन ही किया। इस तरह वह सामंतवादी प्रवृत्ति के प्रतिनिधि बनकर भरते हैं, जो कोई सामान्य मानवीय कार्य सार्वजनिक रूप करने में अपनी शान में गुस्ताखी समझता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

नवाब साहब ने बहुत ही यत्न से खीरा काटा, नमक-मिर्च बुरका, अंतत: सूँघकर ही खिड़की से बाहर फेंक दिया। उन्होंने ऐसा क्यों किया होगा ? उनका ऐसा करना उनके कैसे स्वभाव को इंगित करता है ?

https://brainly.in/question/15398121

.............................................................................................................................................

लोग यथार्थ को स्वीकार करने में क्यों डरते हैं? लखनवी अंदाज पाठ के आधार

पर बताओ।

नवाब साहब का खीरे का आग्रह अस्वीकार करना लेखक को अनुचित लगा।

https://brainly.in/question/10805020

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by kiran55555
16

Explanation:

hey dear hope it will helpful for you

mark me on brainlist plz

rate me

& any navodayan is in here??

Attachments:
Similar questions