lockdown ka Shiksha par Prabhav par nibandh
Answers
Helo mate here your ans
कोरोना संक्रमण का प्रभाव चारों तरफ है। कोरोना से कई व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं। शिक्षा पर भी इसका प्रभाव पड़ा है। अन्य जिलों एवं राज्यों में शिक्षा लेने वाले विद्यार्थी घरों में ही ऑनलाइन कक्षाओं में अध्ययन कर रहे हैं। उनकी मानसिक दक्षता का परीक्षण भी मोबाइल और निजी वेबसाइट पर किया जा रहा है।
इंग्लिश मीडियम स्कूल हो या अन्य निजी शिक्षण संस्थान इन्होंने विद्यार्थियों की शिक्षा को प्रभावित होता देख हाईटेक व्यवस्था बनाई है। बच्चे घरों में हैं, लेकिन उनकी कक्षाएं विधिवत संचालित हो रही हैं। ऑनलाइन उनको पढ़ाया जा रहा है।
उसके बाद उनकी मानसिक दक्षता का परीक्षण भी हो रहा है। स्कूलों ने ग्रुप बना दिए गए हैं। व्हाट्स एप ग्रुपों पर विद्यार्थी, शिक्षक आपस में पढ़ाई की चर्चा करते हैं वहीं प्रश्रों के उत्तरों का आकलन कर वेबसाइट पर ही परिणाम देकर किया जा रहा है।
- मैं डीपीएस अलीगढ़ की छात्रा हूं। लॉकडाउन के बाद कासगंज घर आ गई। अब सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक ऑनलाइन कक्षा संचालित होती है- आस्था कुमारी।
- कक्षा 10 का विद्यार्थी हूं। एकांतवास में संचालित होने वाली कक्षाओं में पढ़ाई कर रहा हूं। शिक्षक ऑनलाइन ही मानसिक दक्षता का परीक्षण कर रहे हैं- आर्यन माहेश्वरी।
दिला रहे ऑनलाइन शिक्षा
- विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के साथ मिलकर व्हाट्सएप ग्रुप बना लिए हैं। शिक्षा प्रभावित न हो इसके लिए ऑनलाइन व्यवस्था बनाई गई है- विवेक राजपूत, प्रबंधक एनआर पब्लिक स्कूल।
Hope this ans help you..
Answer:
it's a COMPOSITION on the topic "railway station par machi baghdad "