lockdown ke dauran hasya kavita (short but not too short) for class (type answer in hindi or report)
Answers
Answered by
0
Explanation:
अब तो जी भर कर सोना है।
लॉकडाउन में बस खाते जाना है,
खुद बाहर नहीं पर पेट को बाहर लाना है।
घर पर भी मास्क लगाना है,
वर्ना व्यंजनो के फोटो देखकर मुंह मे पानी आना है।
बच्चों को स्कूल नही जाना है,
घर पर पूरा दिन आतंक मचाना है।
महिलाओ को पति का संग पाना है,
इसी बहाने झाड़ू पोछा करवाना है।
कोरोना ने भाई को बहनजी बनाया है,
बहुत से ऋषि मुनियों को जन्माया है।
महिलाओं को मास्टर शेफ बनाया है,
लॉकडाउन में खाना-खजाना याद दिलाया है।
कोरोना ने महिलाओं को ऑनलाइन रेसिपी पढ़ना सिखाया है,
पतियों को भी गृह कार्य में दक्ष बनाया है।
दिन-रात व्हात्सप्प, फेसबूक पर समय खराब करना है,
और पुछते रहना है क्या काम करना है।
हर दिन नेट का डाटा उड़ाना है,
और पूरा दिन आराम फरमाना है।
पत्नियों का टेंशन बढ़ने लगा है,
पतियों का गोरापन खलने लगा है।
Similar questions