Science, asked by rajputsanjana416, 1 month ago

Lohe per bhap ki Kriya dwara kaun sa yogik banta hai​

Answers

Answered by asfakansari748
1

reaction is the right answer

Answered by sadafsiddqui
0

Explanation:

  • जब लोहे को भाप से उपचारित किया जाता है, तो यह आयरन ऑक्साइड और हाइड्रोजन गैस बनाता है। यह लाल गर्म लोहे के ऊपर भाप पारित करके किया जा सकता है।
  • लोहे पर भाप की क्रिया से आयरन ऑक्साइड और हाइड्रोजन  बनते हैं।
  • ऑक्साइड वे रासायनिक यौगिक होते हैं, जिनमें कम से कम एक ऑक्सीजन परमाणु और कम से कम एक अन्य तत्त्व हो।
  • पृथ्वी की सतह का अधिकांश भाग ऑक्साइड से से बना है। तत्त्वों की वायु में ऑक्सीजन से ऑक्सीकरण अभिक्रिया से ऑक्साइड्स का निर्माण होता है।
  • हाइड्रोजन वायु या ऑक्सीजन में जलता है। जलने का ताप ऊँचा होता है। ज्वाला रंगहीन होती है। जलकर यह जल (H_{2} O) और अत्यल्प मात्रा में हाइड्रोजन पेरॉक्साइड (H_{2} O_{2}) बनाता है। हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के मिश्रण में आग लगाने या विद्युत्‌ स्फुलिंग से बड़े कड़ाके के साथ विस्फोट होता है और जल की बूँदें बनती हैं।

Similar questions