Lohri kyu manai jati hai in hindi
Answers
Answered by
0
Answer:
लोहड़ी एक लोकप्रिय पंजाबी लोक महोत्सव है जो मुख्य रूप से पंजाब में सिखों और हिंदुओं द्वारा हर साल 13 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिन पौष मास की अंतिम रात्रि और मकर संक्रान्ति की पूर्वसंध्या को पड़ता है. इसे सर्दियों के जाने और बसंत के आने के संकेत के रूप में भी देखा जाता है. लोहड़ी/ Lohri पर्व रबी की फसल की बुनाई और कटाई से जुड़ा हुआ है. किसान इस दिन रबी की फसल जैसे मक्का, तिल, गेहूँ, सरसों, चना आदि को अग्नि को समर्पित करते है और भगवान् का आभार प्रकट करते है.
Similar questions