Hindi, asked by jainrishabh2312, 11 months ago

Loktantra Mein patrakaaron ka mahatva batate Hue bataen Chhoti bahan ko Patra likhiye

Answers

Answered by shishir303
1

     लोकतंत्र में पत्रकारों का महत्व बताते हुए छोटी बहन को पत्र

प्रिय बहन गरिमा...

सप्रेम स्नेह

मुझे तुम्हारा पत्र मिला। तुमने मुझसे मेरा हाल चाल पूछा है। मैं यहाँ पर बिल्कुल ठीक-ठाक हूँ। मेरा पत्रकार संबंधी डिप्लोमा लगभग पूरा होने वाला है। मैं एक समाचार चैनल में इंटर्न के रूप में ट्रेनिंग कर रहा हूँ। तुमने मुझसे मेरे पत्रकार संबंधी प्रोफेशन के बारे में और जानना चाहा है। मैं तुम्हें बताता हूं पत्रकार का पेशा बड़ा ही पवित्र पेशा होता है। जो हमारा लोकतंत्र है, उसके चार स्तंभ है और प्रेस इस लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। इस चौथे स्तंभ की नींव हम पत्रकार ही होते हैं। हम पत्रकार ही समाज में क्या घटित हो रहा है, उसको आम जनता तक पहुंचाते हैं। वे सरकार को आईना दिखाते हैं कि उससे क्या गलत हो रहा है और क्या सही हो रहा है। वे सरकार और जनता के बीच एक सेतु की तरह कार्य करते हैं।

हम पत्रकारों का कार्य लोकतंत्र में और ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है। हम पत्रकारों के लिए ना दिन है ना रात है। किसी भी समय हमको कहीं पर भी जाना पड़ सकता है। कभी-कभी हमें जान में जोखिम में डालकर रिपोर्टिंग करनी पड़ती है, फिर भी हमें इस कार्य में आनंद आता है। क्योंकि हम एक पवित्र पेशे ऐसे विषय में हैं, जो जनता के हित के लिए कार्य करता है। किसी भी सच्चे लोकतंत्र में पत्रकारों की भूमिका और महत्वपूर्ण हो जाती है। आज जब सोशल मीडिया का जमाना है और सच्ची-झूठी हर तरह की खबरें सोशल मीडिया पर आसानी से वायरल हो जाती है। ऐसे समय में हम पत्रकारों की भूमिका और महत्वपूर्ण हो जाती है, ताकि हम झूठ का पर्दाफाश करते हुए सच्चाई को सामने लाएं।

मेरी बातों से तुम्हें हम पत्रकारों का महत्व पता चल ही गया होगा। जल्दी ही इंटर्नशिप की ट्रेनिंग खत्म हो जाएगी तो मैं पूर्णकालिक पत्रकार के रूप में किसी न्यूज़ चैनल या किसी समाचार पत्र में ज्वाइन कर लूंगा। फिर मैं घर पर सब से मिलने आऊंगा। तब तक के लिए तुमको ढेर सारा प्यार और माँ-बाबूजी को चरण स्पर्श।

तुम्हारा भाई,

गौरव

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

पत्रों से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

दादा दादी का हमारे जीवन में क्या महत्व है ? इस विषय पर मित्र को समझाते हुए पत्र लिखिए।

https://brainly.in/question/16525881

═══════════════════════════════════════════

अपने सबसे अच्छे दोस्त को एक पत्र लिखे जिससे अभी नहीं मिल पा रहे हैं पत्र में बताऐ आप रोज क्या करते है और जब कुछ दिन बाद उसने मिलेगे तो क्या करेगे

https://brainly.in/question/16458048

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions