long kavita on khel in hindi
Answers
Answered by
0
Answer:
खेल में भी करियर बनाने लगे है युवा,
अपने हुनर का दम दिखाने लगे है युवा,
जो उनके खेलने के खिलाफ थे
अब उनको भी अपने खेल से चौकाने लगे है युवा।
मौका नहीं मिलता बेटियों को
इस बात का गम है,
जिन बेटियों को मौका मिला
उन्होंने दिखाया अपना दम है.
कुछ भी कर सकती है बेटियां
उन्होंने ये कर के दिखाया है,
कई गोल्ड मेडल लाकर
पूरी दुनिया को बताया है.
अब हर कोई जागरूक होने लगा है,
अब कोई खेल छोटा न रहा
अब तो ये बड़ा होने लगा है.
अब किसी बच्चे की पढ़ाई न हो अधूरी,
पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी है जरूरी।
hope it helps you
Explanation:
Similar questions