lotus kichad me kyo khilta hai
Answers
Answered by
13
वैसे तो अब तक आपने अनेक फूलों के बारे में पढ़ा और सुना होगा। जिनकी अपनी खूबियां हैं, लेकिन ज्यादातर ऐसे ही हैं जो पानी से ही पनपते हैं, कई का जीवन पानी पर ही निर्भर करता है। लेकिन एक ऐसा भी पुष्प है जिसका जीवन कीचड़ या दलदल पर निर्भर क रता है। यह पनपता भी कीचड़ में ही है और इसकी जड़ें भी कीचड़ में ही फैलती हैं। यहां आपको बता दें कि इस फूल का उल्लेख धार्मिक ग्रंथों में भी किया गया है और इसे अतिपवित्र माना जाता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं कमल के फूल की।
that's all
that's all
pari2230:
thanku for the great answer
Similar questions