Hindi, asked by 108nitingoel, 1 month ago

लता गीत गा रही है। रेखांकित का पद परिचय है। ​

Answers

Answered by sayyedaman
1

Answer:

good question my friend

Answered by shishir303
0

लता गीत गा रही है। रेखांकित का पद परिचय है। ​

लता गीत गा रही है। सारे पदों का परिचय इस प्रकार होगा :

लता : व्यक्तिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ताकारक।

गीत : कर्मकारक, गा रही है क्रिया का कर्म, पुल्लिंग, एकवचन।

गा रही है : सकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग, एकवचन।

व्याख्या :

जिस प्रकार किसी व्यक्ति विशेष का परिचय होता उसी प्रकार वाक्य के शब्दों का भी एक परिचय होता है। किसी वाक्य में प्रयुक्त होने वाले शब्दों को ‘पद’ कहा जाता है और इन ‘पदों’ का एक परिचय होता है जिसे हम ‘पद परिचय’ कहते हैं।

सरल शब्दों में कहें कि जिस प्रकार एक व्यक्ति का परिचय होता है, जैसे कि उसका नाम, लिंग, आयु, जाति आदि उसी प्रकार शब्दों का भी एक व्याकरणीय परिचय होता है जिसे ‘पद-परिचय’ कहते हैं।

#SPJ3

Learn more:

पद परिचय दीजिए रजनी समय से पहले आ गयी चीन साम्राज्य विस्तार निति पर कार्य करता है।

brainly.in/question/2967754

टहलना एक अच्छा व्यायाम है टहलना कौन सा पद परिचय।

brainly.in/question/14628435

Similar questions