Hindi, asked by Dinklage8229, 1 year ago

लता मंगेशकर पर निबंध | Write an Essay on Lata Mangeshkar | Hindi | India

Answers

Answered by aliyapuda
36
भारत रत्न’ लता मंगेशकर वह शख्सियत हैं, जो अपने साठ साल से अधिक के गायन कैरियर में बीस से अधिक भाषाओं में तीस हजार से अधिक गाने गाकर एक जीवित किंवदन्ती बन चुकी हैं । 

उनके गीतों में माधुर्य एवं कर्णप्रियता का समावेश होता है, यही कारण है कि जब कई लोगों ने उनके द्वारा गाए गए गीतों में से श्रेष्ठ गीतों की सूची बनानी चाही, तो उस सूची में ‘किसे रखें और किसे छोड़ें’ की समस्या उत्पन्न हो गई ।

उनके द्वारा गाया गया हर गीत अपने आप में अनूठा होता है । वह भारत की सर्वाधिक लोकप्रिय एवं सम्माननीय गायिका हैं । ‘स्वर कोकिला’ के नाम से मशहूर लता मंगेशकर का जन्म 28 सितम्बर, 1929 को मध्य प्रदेश के इन्दौर शहर में एक मध्यमवर्गीय मराठी परिवार में हुआ था ।

उनके पिता पण्डित दीनानाथ मंगेशकर संगीत प्रिय एवं थियेटर से जुड़े व्यक्ति थे, इसलिए उन्होंने अपनी बड़ी बेटी लता को पाँच वर्ष की उम्र से ही संगीत की शिक्षा देनी शुरू की ।  संगीत की ओर अधिक रुझान के कारण लता की औपचारिक शिक्षा ठीक से नहीं हो सकी । जब वे सात वर्ष की थीं, तो अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र आ गईं ।

उन्होंने पाँच वर्ष की उम्र से ही अपने पिता के साथ एक रंगमच कलाकार के रूप में अभिनय करना शुरू कर दिया था ।  महाराष्ट्र आने के बाद उनके अभिनय का यह सफर जारी रहा । इसी बीच वर्ष 1942 में जब उनकी उम्र मात्र 13 वर्ष थी, उनके पिता की हृदय की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई और परिवार में सबसे बड़ी होने के कारण परिवार की जिम्मेदारी उन पर आ गई ।

इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए उन्होंने वर्ष 1942 से 1948 के बीच हिन्दी और मराठी की लगभग आठ फिल्मों में एक बाल कलाकार के रूप में अभिनय किया । 13 वर्ष की आयु में ही उन्होंने फिल्मों के लिए गाना शुरू कर दिया ।  उन्होंने अपना पहला गाना मराठी फिल्म ‘किती हसाल’ (कितना हँसोगे) के लिए गाया, किन्तु इस गाने को फिल्म से निकाल दिया गया ।

अभिनेत्री के रूप में उनकी पहली फिल्म ‘पाहिली मंगलागौर’ (1942) रही ।  इस अलौकिक पार्श्वगायिका में गायन प्रतिभा की खोज गुलाम हैदर ने की तथा वे लता को बॉम्बे टॉकीज ले आए । उस्ताद बड़े गुलाम अली खाँ ने जब लता को गाते हुए सुना, तो उन्हें ‘तीन मिनट की जादूगरनी’ कहा ।

लता जी ने जब गाना शुरू किया उस समय बॉलीवुड में नूरजहाँ, अमीरबाई, शमशाद बेगम और राजकुमारी जैसी गायिकाओं की तूती बोलती थी और इनमें से लगभग सभी को शास्त्रीय संगीत में महारत हासिल थी । ऐसे में इन सब के होते हुए लता के लिए पार्श्वगायिका के रूप में अपना स्थान हासिल करना आसान काम नहीं था, किन्तु प्रकृति प्रदत्त मधुर आवाज एवं अपने नियमित अभ्यास के बल पर लता ने जल्द ही सफलता का स्वाद चखना शुरू कर दिया ।

वर्ष 1949 में खेमचन्द्र प्रकाश के संगीत निर्देशन में ‘महल’ फिल्म के लिए गाए गए उनके गीत ‘आएगा… आने वाला आएगा’ ने धूम मचा दी और लोग उनकी सुरीली आवाज के दीवाने हो गए । इसी वर्ष रिलीज हुई फिल्म ‘अन्दाज’, जिसके लिए उन्होंने नौशाद के संगीत निर्देशन में गाया या और ‘बरसात’, जिसके लिए उन्होंने शंकर-जयकिशन के संगीत निर्देशन में गाया था, के गीतों ने भी उनकी प्रतिभा को विशेष पहचान दी ।

इसके बाद एक पार्श्वगायिका के रूप में वे सफलता के मार्ग पर धीरे-धीरे अग्रसर होने लगीं और कुछ ही समय में बॉलीवुड की एक स्थापित गायिका बन गईं । उनके द्वारा गाया गया गैर-फिल्मी देशभक्ति गीत ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ उनके सर्वाधिक प्रसिद्ध एवं लोकप्रिय गीतों में से एक है ।

कहा जाता है कि एक बार किसी समारोह में जब तत्कालीन प्रधानमन्त्री ने इस गाने को सुना था, तो उनकी आँखों से आंसू निकल पड़े थे और उन्होंने उनकी प्रशंसा की थी ।  साठ दशक के अपने सर्वाधिक लम्बे गायन कैरियर में उन्होंने चालीस के दशक की मधुबाला, मीना कुमारी, वैजयन्ती माला जैसी नायिकाओं से लेकर बीसवीं सदी के अन्तिम दशक की काजोल, माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर जैसी नायिकाओं को भी अपनी आवाज दी ।

अपने कैरियर के दौरान उन्होंने मदन मोहन, नौशाद, शंकर-जयकिशन, ख्य्याम, एसडी बर्मन, आरडी बर्मन, कल्याणजी-आनन्दजी एवं लक्ष्मीकान्त-प्यारेलाल जैसे प्रतिष्ठित संगीतकारों के साथ काम किया । उन्होंने मोहम्मद रफी, मुकेश एवं किशोर कुमार जैसे महान् गायकों के साथ भी अनेक युगल गीत गाए । वर्ष 1974 में उन्होंने दुनिया में सर्वाधिक गीत गाने का ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ बनाया ।

वर्ष 1974 में ही लन्दन के रॉयल एर्ल्बर्ट में उनकी आवाज को कम्प्यूटर की मदद से जाँचा गया तथा विश्व में सर्वश्रेष्ठ-पाया गया । लता जी इस हॉल में प्रदर्शन करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं ।  बाद में वर्ष 1980 के बाद से संगीत में आई फूहड़ता को देखते हुए उन्होंने केवल बड़े बैनर की फिल्मों के लिए ही गाना स्वीकार किया, इनमें से राजश्री प्रोडक्शन, आर के पिक्चर्स और यशराज फिल्म्स प्रमुख थे ।

इसी वर्ष के बाद से लता जी ने स्टेज शो पर अधिक ध्यान केन्द्रित किया । संगीत-जगत् को उनकी देन को देखते हुए उन्हें अब तक कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है । उन्होंने वर्ष 1958, 1962, 1965, 1969, 1993 एवं 1994 में कुल मिलाकर छ: बार फ़िल्मफेयर पुरस्कार प्राप्त किए ।

वे गायन के लिए तीन बार वर्ष 1972, 1975 एवं 1990 में राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित की जा चुकी हैं । भारत सरकार ने उन्हें वर्ष 1969 में ‘पद्म भूषण’ से अलंकृत किया । वर्ष 1984-85 में मध्य प्रदेश सरकार ने उनके नाम पर ‘लता मंगेशकर अवार्ड’ देना शुरू किया ।
mark me as a brainlist
Answered by rk6345469
10

Answer:

भारत रत्न’ लता मंगेशकर वह शख्सियत हैं, जो अपने साठ साल से अधिक के गायन कैरियर में बीस से अधिक भाषाओं में तीस हजार से अधिक गाने गाकर एक जीवित किंवदन्ती बन चुकी हैं ।

उनके गीतों में माधुर्य एवं कर्णप्रियता का समावेश होता है, यही कारण है कि जब कई लोगों ने उनके द्वारा गाए गए गीतों में से श्रेष्ठ गीतों की सूची बनानी चाही, तो उस सूची में ‘किसे रखें और किसे छोड़ें’ की समस्या उत्पन्न हो गई ।

उनके द्वारा गाया गया हर गीत अपने आप में अनूठा होता है । वह भारत की सर्वाधिक लोकप्रिय एवं सम्माननीय गायिका हैं । ‘स्वर कोकिला’ के नाम से मशहूर लता मंगेशकर का जन्म 28 सितम्बर, 1929 को मध्य प्रदेश के इन्दौर शहर में एक मध्यमवर्गीय मराठी परिवार में हुआ था ।

उनके पिता पण्डित दीनानाथ मंगेशकर संगीत प्रिय एवं थियेटर से जुड़े व्यक्ति थे, इसलिए उन्होंने अपनी बड़ी बेटी लता को पाँच वर्ष की उम्र से ही संगीत की शिक्षा देनी शुरू की । संगीत की ओर अधिक रुझान के कारण लता की औपचारिक शिक्षा ठीक से नहीं हो सकी । जब वे सात वर्ष की थीं, तो अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र आ गईं ।

उन्होंने पाँच वर्ष की उम्र से ही अपने पिता के साथ एक रंगमच कलाकार के रूप में अभिनय करना शुरू कर दिया था । महाराष्ट्र आने के बाद उनके अभिनय का यह सफर जारी रहा । इसी बीच वर्ष 1942 में जब उनकी उम्र मात्र 13 वर्ष थी, उनके पिता की हृदय की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई और परिवार में सबसे बड़ी होने के कारण परिवार की जिम्मेदारी उन पर आ गई ।

इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए उन्होंने वर्ष 1942 से 1948 के बीच हिन्दी और मराठी की लगभग आठ फिल्मों में एक बाल कलाकार के रूप में अभिनय किया । 13 वर्ष की आयु में ही उन्होंने फिल्मों के लिए गाना शुरू कर दिया । उन्होंने अपना पहला गाना मराठी फिल्म ‘किती हसाल’ (कितना हँसोगे) के लिए गाया, किन्तु इस गाने को फिल्म से निकाल दिया गया ।

अभिनेत्री के रूप में उनकी पहली फिल्म ‘पाहिली मंगलागौर’ (1942) रही । इस अलौकिक पार्श्वगायिका में गायन प्रतिभा की खोज गुलाम हैदर ने की तथा वे लता को बॉम्बे टॉकीज ले आए । उस्ताद बड़े गुलाम अली खाँ ने जब लता को गाते हुए सुना, तो उन्हें ‘तीन मिनट की जादूगरनी’ कहा ।

लता जी ने जब गाना शुरू किया उस समय बॉलीवुड में नूरजहाँ, अमीरबाई, शमशाद बेगम और राजकुमारी जैसी गायिकाओं की तूती बोलती थी और इनमें से लगभग सभी को शास्त्रीय संगीत में महारत हासिल थी । ऐसे में इन सब के होते हुए लता के लिए पार्श्वगायिका के रूप में अपना स्थान हासिल करना आसान काम नहीं था, किन्तु प्रकृति प्रदत्त मधुर आवाज एवं अपने नियमित अभ्यास के बल पर लता ने जल्द ही सफलता का स्वाद चखना शुरू कर दिया ।

वर्ष 1949 में खेमचन्द्र प्रकाश के संगीत निर्देशन में ‘महल’ फिल्म के लिए गाए गए उनके गीत ‘आएगा… आने वाला आएगा’ ने धूम मचा दी और लोग उनकी सुरीली आवाज के दीवाने हो गए । इसी वर्ष रिलीज हुई फिल्म ‘अन्दाज’, जिसके लिए उन्होंने नौशाद के संगीत निर्देशन में गाया या और ‘बरसात’, जिसके लिए उन्होंने शंकर-जयकिशन के संगीत निर्देशन में गाया था, के गीतों ने भी उनकी प्रतिभा को विशेष पहचान दी ।

इसके बाद एक पार्श्वगायिका के रूप में वे सफलता के मार्ग पर धीरे-धीरे अग्रसर होने लगीं और कुछ ही समय में बॉलीवुड की एक स्थापित गायिका बन गईं । उनके द्वारा गाया गया गैर-फिल्मी देशभक्ति गीत ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ उनके सर्वाधिक प्रसिद्ध एवं लोकप्रिय गीतों में से एक है ।

कहा जाता है कि एक बार किसी समारोह में जब तत्कालीन प्रधानमन्त्री ने इस गाने को सुना था, तो उनकी आँखों से आंसू निकल पड़े थे और उन्होंने उनकी प्रशंसा की थी । साठ दशक के अपने सर्वाधिक लम्बे गायन कैरियर में उन्होंने चालीस के दशक की मधुबाला, मीना कुमारी, वैजयन्ती माला जैसी नायिकाओं से लेकर बीसवीं सदी के अन्तिम दशक की काजोल, माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर जैसी नायिकाओं को भी अपनी आवाज दी ।

अपने कैरियर के दौरान उन्होंने मदन मोहन, नौशाद, शंकर-जयकिशन, ख्य्याम, एसडी बर्मन, आरडी बर्मन, कल्याणजी-आनन्दजी एवं लक्ष्मीकान्त-प्यारेलाल जैसे प्रतिष्ठित संगीतकारों के साथ काम किया । उन्होंने मोहम्मद रफी, मुकेश एवं किशोर कुमार जैसे महान् गायकों के साथ भी अनेक युगल गीत गाए । वर्ष 1974 में उन्होंने दुनिया में सर्वाधिक गीत गाने का ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ बनाया ।

वर्ष 1974 में ही लन्दन के रॉयल एर्ल्बर्ट में उनकी आवाज को कम्प्यूटर की मदद से जाँचा गया तथा विश्व में सर्वश्रेष्ठ-पाया गया । लता जी इस हॉल में प्रदर्शन करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं । बाद में वर्ष 1980 के बाद से संगीत में आई फूहड़ता को देखते हुए उन्होंने केवल बड़े बैनर की फिल्मों के लिए ही गाना स्वीकार किया, इनमें से राजश्री प्रोडक्शन, आर के पिक्चर्स और यशराज फिल्म्स प्रमुख थे ।

इसी वर्ष के बाद से लता जी ने स्टेज शो पर अधिक ध्यान केन्द्रित किया । संगीत-जगत् को उनकी देन को देखते हुए उन्हें अब तक कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है । उन्होंने वर्ष 1958, 1962, 1965, 1969, 1993 एवं 1994 में कुल मिलाकर छ: बार फ़िल्मफेयर पुरस्कार प्राप्त किए ।

वे गायन के लिए तीन बार वर्ष 1972, 1975 एवं 1990 में राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित की जा चुकी हैं । भारत सरकार ने उन्हें वर्ष 1969 में ‘पद्म भूषण’ से अलंकृत किया । वर्ष 1984-85 में मध्य प्रदेश सरकार ने उनके नाम पर ‘लता मंगेशकर अवार्ड’ देना शुरू किया ।

Similar questions