LU
Literature - किसी पालतू पशु या पक्षी के विषय में अपने अनुभव विस्तार पूर्वक लिखें ।
Answers
किसी पालतू पशु या पक्षी के विषय में अपने अनुभव
इस विषय में मैं अपने विचार साँझा करना चाहती हूँ , मैं किसी भी पशु और पक्षी को कैद करके रखना पसंद नहीं करती हूँ , लेकिन मेरे पास एक जानवर का अनुभव है|
मैं अपने पालतू कुते का अनुभव बताना चाहती हूँ| मुझे एक बार रास्ते में एक कुता मिला कोई गाड़ी वाला उसे टक्कर मार कर चला गया था | उसे देख कर मुझे दुःख हुआ मैंने उसे उठाया और अस्पताल ले गई | उसकी टांग में लगी थी |
जब वह ठीक हो गया मैं उसे अपने घर ले आई|आपस में हम दोनों का बहुत प्यार हो गया| मैंने उसे अपने परिवार की तरह रखती थी| सबके लिए वह प्यारा बन गया था| सब उसे बहुत प्यार करते थे|
वह हमेशा रास्ते तक छोड़ने जाता और शाम को भी सड़क मर लेने आ जाता है| सुबह और शाम को हम सैर करने जाते | वह मेरे बिना खाना भी नहीं खाता था| वह बहुत ही समझदार था और सारे काम खुद करता था वह सफाई का बहुत ध्यान रखता था| ऐसा लगता ही नहीं था कि वह जानवर है एक दम हमारी तरह घुल-मिलकर रहता है| मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा , मैंने साथ उसकी जान बचाई और साथ में एक परिवार का सदस्य भी मिल गया|