Hindi, asked by dasparitosh283, 9 months ago

लड़के के देहांत के बाद बाल गोविंद भगत ने पतोहू को किस बात के लिए भद्दे किया उसका वह व्यवहार उसके किस प्रकार का विचार का प्रमाण है​

Answers

Answered by bhatiamona
24

लड़के के देहांत के बाद बाल गोविंद भगत ने पतोहू को किस बात के लिए बाध्य किया उसका वह व्यवहार उसके किस प्रकार का विचार का प्रमाण है​

लड़के के देहांत के बाद बाल गोविंद भगत ने पतोहू को रोने और दुखी रहने के बदले उसे खुश रहने को कहा | उनका कहना था कि उनके बेटे की आत्मा परमात्मा के पास चली गई है और अपने प्रेमी से जा मिली है| यह के सच्चाई है|बाल गोविंद भगत ने पतोहू को विधवा पुनर्विवाह करने के लिए कहा| पतोहू को दूसरी शादी के लिए बाध्य करने की खातिर ही उसके भाई को बुलाकर उसके साथ कर दिया।

 उसका यह  व्यवहार अच्छी सोच का प्रमाण है | उनका मानना था कि हमें जीवन आनन्द लेने और खुश रहने के लिए मिला है हमें इसे ऐसे व्यर्थ नहीं करना चाहिए| किसी के चले जाने से जीवन रुकता नहीं है| यहाँ रहकर विधवा का जीवन जीते हुए उनकी सेवा करने की नहीं है। उनका यह व्यवहार उनके प्रगतिशील विचार का प्रमाण है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/20401813

बालगोविन भगत के स्वरूप का वर्णन अपने शब्दों में  कीजिए

Answered by mdfirozalammgr1969
3

hope its help you

please mark me brainlliest

Attachments:
Similar questions