लड़कियाँ माँ-बाप के लिए बोझ हैं, यह रूढ़िवद्ध धारणा एक लड़की के जीवन को किस तरह प्रभावित करती है? उसके अलग-अलग पाँच प्रभावों का उल्लेख कीजिए।
Answers
लड़कियाँ माँ-बाप के लिए बोझ हैं, यह रूढ़िवद्ध धारणा एक लड़की के जीवन को निम्न तरह प्रभावित करती हैं -
यह भारत के कई हिस्सों में एक धारणा है कि लड़कियां अपने माता-पिता पर बोझ हैं। यह एक लड़की के जीवन को नकारात्मक तरीकों से प्रभावित कर सकता है। एक लड़की अपने माता-पिता और रिश्तेदारों से लगातार सभी तरह की टिप्पणियां सुनती है।
उसके अलग-अलग पाँच प्रभावों का उल्लेख कीजिए निम्न प्रकार से है :
- एक लड़की को स्कूल नहीं भेजा जाता है।
- उसे पोषक आहार और अच्छे वस्त्र नहीं दिए जाते।
- घर में लड़की के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता।
- कई लड़कियां मानसिक संतुलन खो बैठती हैं।
- मां बाप के दुर्व्यवहार से तंग आकर कई लड़की आत्महत्या कर लेते हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (विविधता एवं भेदभाव) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/15697422#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
निम्नलिखित कथनों का मेल कराइए। रूढ़िवद्ध धारणाओं को कैसे चुनौती दी जा रही है, इस पर चर्चा कीजिए:
(क) दो डॉक्टर खाना खाने बैठे थे और 1. दमा का पुराना मरीज़ है।
उनमें से एक ने मोबाइल पर फोन
करके।
(ख) जिस बच्चे ने चित्रकला 2. एक अंतरिक्ष यात्री बनने का सपना अंतत: पूरा हुआ।
प्रतियोगिता जीती, वह मंच पर………..
https://brainly.in/question/15697544#
भारत का संविधान समानता के बारे में क्या कहता है? आपको यह क्यों लगता है कि सभी लोगों में समानता होना जरूरी है?
https://brainly.in/question/15697644#
Answer:
लड़कियाँ माँ-बाप के लिए बोझ हैं, यह रूढ़िवद्ध धारणा एक लड़की के जीवन को किस तरह
प्रभावित करती है?
लड़कियां मां बाप के लिए भोज है यह रोटी वाली धार ना एक लड़की के जीवन पर दो प्रकार के सकारात्मक और नकारात्मक तरह से प्रभावित करती है । लड़कियां मां-बाप अरबाज है इस कथन से लड़कियों के प्रति नकारात्मकता फैलती है । लड़कियों को सभी तरफ से अनेक प्रकार की टिप्पणियां सुननी पड़ती है । जिस घर में चार से छह बहने रही , उस घर में उन लड़कियों को इतनी टिपानिया सुननी पड़ती है कि उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है ।
उसके अलग-अलग पाँच प्रभावों
का उल्लेख कीजिए।
- लड़कियों को लड़कों से अछूते रखा जाता है अर्थात भेदभाव किए जाते हैं ।
- लड़कियों को शिक्षा के लिए स्कूल नहीं भेजा जाता है ।
- लड़कियों को लड़कों के अपेक्षा कम खाना मिलता है ।
- लड़कियों को कई सुविधाओं से वंचित रखा जाता है ।