लवण किसे कहते हैं यह कितने प्रकार का होता है
Answers
Answer:
लवण एक आयोनिक यौगिक है जो अम्ल और क्षार के उदासीनीकरण प्रक्रिया (neutralization reaction ) का परिणाम है। यह कैटायनों (सकारात्मक चार्जड आयनों) और आयनों (ऋणात्मक आयनों) के संबंधित संख्याओं के द्वारा बना है इसलिए इसका उत्पाद इलेक्ट्रिकली उदासीन (electrically neutral) अर्थार्त बिना कोई चार्ज के होता है। ये सामान्य लवण जैसे NaCl, KCl और Na2SO4; अम्ल लवण NaHCO3 और NaH2PO4 की तरह; और द्विक लवण (double salts) जैसे KAl (SO4) 2 हो सकते हैं।
दूसरे शब्दों में, लवण यौगिक होते है जो एक अम्ल परमाणु से एक धातु या एक धातु की तरह कार्य करने वाले तत्वों के द्वारा हाइड्रोजन परमाणुओं के आंशिक या पूर्ण रूप से प्रतिस्थापित होने से बनते है । उदाहरण के लिए-
1.HCL+NAOH =NACL(salt)+H2O
2.HnO3+KOH=KNO3+H2O
लवण के प्रकार:
लवण के 6 प्रकार hai
1.सामान्य नमक (Normal Salt)
2.क्षारीय लवण (Basic Salt)
3.अम्लीय लवण (Acidic Salt)
4.उदासीन लवण (Neutral Salt)
5.द्विक लवण (Double Salt)
6.जटिल लवण (Complex Salt)
Answer: लवण वह यौगिक है जो किसी अम्ल के हाइड्रोजन आयन को धातु द्वारा विस्थापित करके बनता है।
उदाहरण: NaoH(aq) + Hcl(aq) = Nacl(aq) + H2O
Base अम्ल। लवण
Explanation:लवण सामान्यतः तीन (3) प्रकार के होते हैं, जिनके नाम निम्नलिखित हैं :
i. सामान्य लवण (Normal Salt) : वैसे लवण जिनमें विस्थापन योग्य हाइड्रोजन आयन या हाइड्रॉक्सील समूह मौजूद नहीं रहते हैं, उसे सामान्य लवण कहा जाता है।
अथवा,
जब प्रबल अम्ल, प्रबल भस्म से अभिक्रिया करते हैं तो एक-दूसरे को पूर्णतः उदासीन कर उदासीन लवण का निर्माण करते हैं, उसे ही सामान्य लवण कहा जाता है।
जैसे- NaCl, Na2SO4, CaSO4, Al2(SO4)3 आदि।
ii. अम्लीय लवण (Acidic Salt) : वे लवण जिसमें विस्थापन योग्य हाइड्रोजन आयन [H+] उपस्थित होते हैं, उसे अम्लीय लवण कहा जाता है।
जैसे-
a.) H2SO4 + NaOH → NaHSO4 + H2O
b.) H2SO4 + KOH → KHSO4 + H2O
iii. क्षारीय या भास्मिक लवण (Basic Salt) : वे लवण जिनमें विस्थापन योग्य हाइड्रोऑक्सील [OH-] आयन उपस्थित होते हैं, उसे क्षारीय लवण कहा जाता है।
जैसे - Mg(OH)Cl, Ba(OH)Cl, Ca(OH)Cl आदि।