Hindi, asked by prernapamnani2, 2 days ago

M 5 प्र.16 निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर लिखिए। एक दिन सिद्धार्थ बगीचे में बैठे हुए थे। अचानक उनके सामने तीर से बिधा हुआ एक घायल हंस आ गिरा सिद्धार्थ ने उसे प्यार से उठाया, घाव पर मलहम लगाया। तभी उनका J चचेरा भाई देवदत्त आ पहुँचा। उसने हंस माँगा। सिद्धार्थ ने हंस देने से मना कर दिया। r विवाद राजा के दरबार तक जा पहुँचा। देवदत्त का कहना था कि उसने हंस का शिकार किया है, इसलिए हंस उसका है। सिद्धार्थ ने कहा कि मैंने हंस के प्राणों की रक्षा की है, इसलिए हंस पर मेरा अधिकार है (राजा ने न्याय करते हुए कहा कि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है ।अतः हंस पर सिद्धार्थ का अधिकार बनता है राजा ने सिद्धार्थ को हंस दे दिया। 1. इस गद्याशि का उपयुक्त शीर्षक दीजिए। 12. घायल हंस को किसने उठा लिया था? 3/देवदत्त हंस को क्यों माँग रहा था ? 4. राजा ने क्या कहते हुए हंस सिद्धार्थ को सौप दिया ? 5. राजा , दिन , तीर , प्यार के दो-दो समानार्थी शब्द लिखिए।​

Answers

Answered by wcc3highlights
0

Answer:

You are the departmental head in a multinational company that deals in Electronic products; your department has to launch a new mobile device. According to your understanding Apply the steps of Decision making on the basis of the above statement

Similar questions