म
52. वर्ष 2000 में झारखण्ड राज्य के गठन के 61.
बाद से, राज्य में कितने समय राष्ट्रपति
शासन लागू किया गया है?
(a) 3
(b) 2
(c) 1
(d) 4
62.
53. झारखण्ड राज्य में पहली बार राष्ट्रपति
शासन कौन-से साल में लागू हुआ था?
(a) 2006
(b) 2009
(c) 2007 (d) 2008
63.
54. वर्ष 2000 में झारखण्ड राज्य बनने के बाद
कितने लोगों ने झारखण्ड के राज्यपाल के
रूप में सेवा की है?
(a) 6
(b)7
64.
(c) 8
(d) 9
55. भारत में झारखण्ड का कौन-से राज्य के:
रूप में जाना जाता है?
(a) 28 वें राज्य (b) 27 वें राज्य 65.
(c) 26 वें राज्य (d) 29 वें राज्य
Answers
Answer:
करीब 10 दिनों तक राजनीतिक संकट से गुजरने के बाद आखिरकार झारखंड में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया. 12 साल पहले बिहार से अलग होकर अस्तित्व में आए झारखंड में तीसरी बार राष्ट्रपति शासन लागू हुआ है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक राष्ट्रपति भवन के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि कोलकाता के दौरे पर गए राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए औपचारिक रूप से हस्ताक्षर कर आदेश दे दिया.
गुरुवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भी राष्ट्रपति शासन की मंजूरी दी थी. मंत्रिमंडल ने झारखंड के राज्यपाल सैयद अहमद की उस रिपोर्ट पर चर्चा की थी जिसमें उन्होंने 81 सदस्यीय विधानसभा को निलंबित कर राष्ट्रपति शासन लगाने का सुझाव दिया था.
झारखंड राजनीतिक अस्थिरता का दंश साल 2000 से ही झेल रहा है और यहां अब तक आठ दफा सरकार बनी है.
राजनैतिक संकट
राज्य में इससे पहले साल 2009 और 2010 में राष्ट्रपति शासन लगाया गया था.