मैं अच्छा खेला, किंतु हार गया।इसे मिश्रित वाक्य मैं परिवतन करे
Answers
answer: mai achha khela phir bhi haar gaya
Explanation:
Hope it help u mate!!!!?
Answer: "मैं अच्छा खेला, किंतु हार गया" का मिश्रित वाक्य रूपांतरण होगा, "यद्यपि मैं अच्छा खेला फिर भी हार गया।"
Explanation: ऐसा वाक्य जिसमें एक सरल वाक्य के साथ उसका ‘अंग’वाक्य भी हो तो वह मिश्रित वाक्य कहा जाता हैं ‘मिश्रित’ का मतलब होता हैं मिला हुवा और अंग से तात्पर्य हैं सरल वाक्य से सम्बन्ध रखने वाला वाक्य जो आपस में संतुष्ट करती हो । दूसरे शब्दों में जब किसी वाक्य में एक साधारण वाक्य के अतिरिक्त उसके अधीन कोइ दूसरा उपवाक्य भी हो तो वह मिश्रित वाक्य कहा जाएगा,एक वाक्य को दूसरे वाक्य के अधीन होने का तात्पर्य यही होता हैं कि एक वाक्य दूसरे से दूसरे वाक्य के बिना अधूरा लगें मतलब कि दोनों वाक्यों का ऐसा सम्बन्ध जो एक दूसरे वाक्य को करीब लाता हो।
यह वही भूमि हैं जहाँ महाराणा प्रताप सिंह रहते थे – इस सम्पूर्ण वाक्य में पहला वाक्य-‘यह वही भूमि हैं’हैं जो प्रधान वाक्य हैं तथा दूसरा वाक्य ‘जहाँ महाराणा प्रताप सिंह रहते थे’ यह सहायक उपवाक्य हैं और स्पष्ट होता हैं कि दूसरा वाक्य पहला वाक्य का ‘अंग’ हैं या एक वाक्य दूसरे वाक्य के अधीन हैं वाक्यों को पढ़कर हम समझ सकते हैं कि दोनों वाक्य एक दूसरे से किस प्रकार सम्बन्ध स्थापित कर रहे हैं अतः इस प्रकार के वाक्य को मिश्रित वाक्य कहा जाता हैं एक बात ध्यान देने वाली हैं कि सहायक उपवाक्य अपने में पूर्ण या सार्थक नहीं होते हैं दोनों वाक्य मिलकर ही सम्पूर्ण सार्थक होते हैं।
यह वही शहर हैं जहाँ वीर शिवजी का जन्म हुवा था – इस वाक्य में ‘यह वही शहर हैं’ यह प्रधान वाक्य हैं तथा जहाँ वीर शिवजी का जन्म हुवा था सहायक उपवाक्य हैं और दोनों मिलकर एक मिश्रित वाक्य का निर्माण करते हैं।
To know more about सरल वाक्य:
https://brainly.in/question/13866310
#SPJ3