English, asked by g958774, 10 months ago

मोबाइल फोन के कम उपयोग की सीख देते हुए छोटी बहन को पत्र लिखिए




please help me ​

Answers

Answered by Priatouri
44

मोबाइल फोन के कम उपयोग की सीख देते हुए छोटी बहन को पत्र |

Explanation:

बी-24 ,

बी-ब्लॉक,

पश्चिम विहार,

नई दिल्ली,

12 .01.2020  

प्रिय रिया,

मैं यहाँ कुशल मंगल हूँ और आशा करती हूँ तुम भी वहाँ अच्छी होगी| कल मुझे माँ का पत्र प्राप्त हुआ जिसमे उन्होंने लिखा था कि तुम अपनी परीक्षाओं की तैयारियाँ छोड़ कर दिन रात मोबाइल फ़ोन में लगी रहती हो | तुम जानती ही हो की पिताजी ने तुम्हे मोबाइल फ़ोन केवल इसलिए दिया था क्योंकि तुमने परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किये थे | लेकिन यदि तुम ऐसे ही अपना सारा समय फ़ोन में बर्बाद करोगी तो पिताजी को बहुत ठेस पहुंचेगी और कक्षा में तुम अव्वल स्थान भी प्राप्त नहीं कर पाओगी| मैं तुम्हे केवल यही सीख देना चाहती हूँ कि मोबाइल फ़ोन पर अपना समय नष्ट न कर तुम अपना अधिक समय पढ़ाई में लगाओ| मोबाइल फ़ोन बाकि अन्य साधनों की तरह ही मनोरंजन का एक साधन है इसलिए हमे इस पर केवल एक नियमित समय ही नष्ट करना चाहिए|

आशा करती हूँ तुम मेरी बात समझोगी और मोबाइल फ़ोन से अधिक समय अपनी शिक्षा को देना प्रारम्भ करोगी|

तुम्हारी बड़ी बहन  

ज्योति

और अधिक जानें:

अपनी छोटी बहन को फैशन से होने वाली हानियों से अवगत करते हुए पत्र लिखिए

brainly.in/question/4124073

Answered by tanushreechettiyar
6

Explanation:

ty so muchytggg fee to Etty ur5jgdd up

Similar questions