मोबाइल फोन के कम उपयोग की सीख देते हुए छोटी बहन को पत्र लिखिए
please help me
Answers
मोबाइल फोन के कम उपयोग की सीख देते हुए छोटी बहन को पत्र |
Explanation:
बी-24 ,
बी-ब्लॉक,
पश्चिम विहार,
नई दिल्ली,
12 .01.2020
प्रिय रिया,
मैं यहाँ कुशल मंगल हूँ और आशा करती हूँ तुम भी वहाँ अच्छी होगी| कल मुझे माँ का पत्र प्राप्त हुआ जिसमे उन्होंने लिखा था कि तुम अपनी परीक्षाओं की तैयारियाँ छोड़ कर दिन रात मोबाइल फ़ोन में लगी रहती हो | तुम जानती ही हो की पिताजी ने तुम्हे मोबाइल फ़ोन केवल इसलिए दिया था क्योंकि तुमने परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किये थे | लेकिन यदि तुम ऐसे ही अपना सारा समय फ़ोन में बर्बाद करोगी तो पिताजी को बहुत ठेस पहुंचेगी और कक्षा में तुम अव्वल स्थान भी प्राप्त नहीं कर पाओगी| मैं तुम्हे केवल यही सीख देना चाहती हूँ कि मोबाइल फ़ोन पर अपना समय नष्ट न कर तुम अपना अधिक समय पढ़ाई में लगाओ| मोबाइल फ़ोन बाकि अन्य साधनों की तरह ही मनोरंजन का एक साधन है इसलिए हमे इस पर केवल एक नियमित समय ही नष्ट करना चाहिए|
आशा करती हूँ तुम मेरी बात समझोगी और मोबाइल फ़ोन से अधिक समय अपनी शिक्षा को देना प्रारम्भ करोगी|
तुम्हारी बड़ी बहन
ज्योति
और अधिक जानें:
अपनी छोटी बहन को फैशन से होने वाली हानियों से अवगत करते हुए पत्र लिखिए
brainly.in/question/4124073
Explanation:
ty so muchytggg fee to Etty ur5jgdd up