मोबाइल फोन पर अनुच्छेद
Answers
Answered by
9
Answer:
मोबाइल फोन पर अनुच्छेद लेखन | Paragraph on Mobile Phone in Hindi
मोबाइल फोन पर अनुच्छेद लेखन | Paragraph on Mobile Phone in Hindiविज्ञान का एक और वरदान मोबाइल फोन आज हर व्यक्ति के जीवन का आवश्यक अंग बनता जा रहा है। हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि हम टेलीफोन को हाथ में लेकर भी घूम सकेंगे। आज यह सुविधा हमें आश्चर्यचकित करती है। दुनिया के किसी कोने में खड़े रहकर हम किसी से भी बात कर सकते हैं। अफसर से लेकर सड़क पर ठेला लेकर चलने वाला, सामान सिर पर लेकर चलने वाला कुली, हर कोई आज इस सुविधा का फ़ायदा उठा रहा है। बच्चे से लेकर बूढ़े व्यक्ति तक हर कोई मोबाइल फोन के जरिए अपने लोगों से सहज ही जुड़ा रहता है।
Explanation:
please branlist answer
Similar questions