मोबाइल फोन पर गेम: एक लत पर हिंदी में एक अनुच्छेद लिखें
Answers
जैसा कि हम सब जानते है, मोबाइल आजकल लोगो के लिए हर चीज़ से ज़्यादा जरुरी हो गया है। बड़े हो या छोटे बच्चे मोबाइल फ़ोन के बिना जीवित नहीं रह सकते है। अगर किसी के भी हाथ से मोबाइल फ़ोन छीन कर कुछ देर के लिए दूर रख दिया जाए तो वे उदास और परेशान हो जाते है। मनुष्य घर से निकलते समय कुछ भी भूल सकता है , मगर मोबाइल फ़ोन नहीं भूलता। यदि मोबाइल एक दिन तक हमारे निकट ना रहे तो ऐसा लगता है जैसे किसी ने हमारे घाव को कुरेद दिया हो। प्रत्येक व्यक्ति की सुबह मोबाइल पर बज रही अलार्म की घंटी से होता है। सुबह उठते ही सबसे पहले वह अपना मोबाइल चेक करने बैठ जाता है।
आज कल लोग मोबाइल के बैगर चंद मिनट भी नहीं रह पाते है। रात को सोने से पहले भी मोबाइल पर मैसेज चेक करना , मेल करना , वीडियोस देखना , सोशल मीडिया पर चैट करना जैसी गतिविधियों में व्यस्त और मगन हो जाते है। मोबाइल से कई हानिकारक रेडिएशन्स निकलती है , जिसके कारण गंभीर बीमारियां हो सकती है। मोबाइल को लोग सोते वक़्त भी अपने पास रखते है। मोबाइल की लत हर मनुष्य को लग गयी है।