Hindi, asked by rohitjoshi062, 1 year ago

मोबाइल के अधिक इस्तेमाल से परेशान दो मित्रों के बीच संवाद

Answers

Answered by Megha327
220

Answer:

दो सहेलियों के नाम हैं नायरा और सुनीता

Explanation:

नायरा - अरे सुनीता! कैसी हो? (अचंभित होकर)

सुनीता - ठीक हूं। तुम बताओ !

नायरा - वैसे तो सब ठीक है लेकिन मेरा छोटा भाई ,

चिंटू , मोबाइल का अत्यधिक प्रयोग करता है

हम सब ने उसे मना भी किया किंतु उसके

कान पर जूं तक नहीं रेंगता ।

सुनीता - सही बात है । मोबाइल इतना अधिक

आवश्यक है ही !

नायरा - लेकिन उससे इतनी हानि भी तो होती है।

सुनीता - वो कैसे ? (असमंजस में)

नायरा - देखो सुनीता मोबाइल फोन से निकलने वाले

कण हमारे स्वास्थ्य और आंखों पर बुरा प्रभाव

डालते हैं ।

सुनीता - हां। तुम बिल्कुल ठीक कह रही हो । इससे

‌ सरदर्द और आंखों की रोशनी कम हो जाने ,

आदि गंभीर समस्याएं होती हैं ।

नायरा - लेकिन हम कर क्या सकते हैं । आजकल

सबकी कक्षाएं मोबाइल फोन पर ही होती हैं।

सुनीता - हां, लेकिन मोबाइल के अत्यधिक प्रयोग से

बचना चाहिए ।

नायरा - हां , तुम्हारी बात बिल्कुल सही है । अच्छा ,

अब मैं चलती हूं । नमस्ते !!

सुनीता - तुमसे मिलकर खुशी हुई । (प्रसन्न होकर)

नमस्ते !!

I HOPE THIS WILL BE HELPFUL FOR ALL THE VIEWERS... AND IF IT IS HELPFUL THEN PLEASE GIVE I LIKE TO MY THIS ARTICLE.........

PLEASE PLEASE PLEASE PLEASE MARK MY ANSWER AS BRAINLIEST ANSWER...

PLEASE PLEASE PLEASE PLEASE MARK MY ANSWER AS BRAINLIEST ANSWER...OK..... THANK YOU SO MUCH...

Answered by jainmanan815
69

Answer:

रीमा: कैसी हो सीमा तुम?

सीमा: मैं बिल्कुल ठीक नहीं हूँ।

रीमा: क्यों क्या हुआ तुम्हें?

सीमा: तुम तो जानती ही हो आजकल ऑनलाइन कक्षा से हम सब बच्चों की क्या हालत हो रही है? सारे दिन हाथ में फोन रहता है और कक्षा के बाद भी हम फोन में लगे रहते हैं।

रीमा: हाँ! मेरी तो बहुत गंदी आदत हो गई कि जो भी अध्यापिका गृहकार्य देती है वे सारा कार्य मैं फोन से करती हूँ।

सीमा: हां मेरा भी यही हाल है और मेरा तो सिर दर्द रहता है फोन चला-चला कर और आंख में भी बहुत दर्द रहता है।

रीमा: हाँ, और तुम्हें पता है मुझे चश्मा लग गया इसी कारण से।

सीमा: हाय राम!

रीमा: चलो मैं चलती हूँ।अपना ख्याल रखना।

सीमा: तुम भी अपना ख्याल रखना।

I HOPE IT WILL HELP YOU. PLEASE MARK AS BRAINLIST

Similar questions