Hindi, asked by Marksman4602, 1 year ago

मोबाइल ,लडका,गाँव , सफर इन शब्दों पर कहानी लिखीए

Answers

Answered by pravin8661
12

this is your questions answer

Attachments:
Answered by KrystaCort
6

मोबाइल ,लडका,गाँव , सफर इन शब्दों पर कहानी |

Explanation:

कल मैंने अपने मोबाइल में एक लड़के की वीडियो देखी थीl वह लड़का गाँव में रहता थाl लड़का अपने गाँव की खूबियां बताते हुए वीडियो में दिखा रहा था | वह बता रहा था कि उनके गांव में कितना साफ वातावरण हैl l उसने गांव की हरियाली दिखाई, खेत दिखाएं,  कुए आदि भी दिखाएं l  गाँव का वातावरण देखने में सच में बहुत अच्छा लग रहा था। उस गांव के लड़के की वीडियो मुझे इतनी अच्छी लगीl कि मैं भी उनके गाँव सैर के लिए जाना चाहता हूँ | उनके गाँव का सफर बस से तय किया जाता है।  मैं भी उनके गाँव के खेतों  की हरियाली को पास से देखना चाहता हूँ | फिर गांव में जाकर मैं भी अपने मोबाइल से बहुत अच्छी-अच्छी वीडियो बना कर लाऊंगा l

और अधिक जानें:

यदि मैं प्रधानाचार्य होता

https://brainly.in/question/9708300

यदि मैं जादूगर होता

https://brainly.in/question/6484130

Similar questions