मोबाइल ,लडका,गाँव , सफर इन शब्दों पर कहानी लिखीए
Answers
this is your questions answer
मोबाइल ,लडका,गाँव , सफर इन शब्दों पर कहानी |
Explanation:
कल मैंने अपने मोबाइल में एक लड़के की वीडियो देखी थीl वह लड़का गाँव में रहता थाl लड़का अपने गाँव की खूबियां बताते हुए वीडियो में दिखा रहा था | वह बता रहा था कि उनके गांव में कितना साफ वातावरण हैl l उसने गांव की हरियाली दिखाई, खेत दिखाएं, कुए आदि भी दिखाएं l गाँव का वातावरण देखने में सच में बहुत अच्छा लग रहा था। उस गांव के लड़के की वीडियो मुझे इतनी अच्छी लगीl कि मैं भी उनके गाँव सैर के लिए जाना चाहता हूँ | उनके गाँव का सफर बस से तय किया जाता है। मैं भी उनके गाँव के खेतों की हरियाली को पास से देखना चाहता हूँ | फिर गांव में जाकर मैं भी अपने मोबाइल से बहुत अच्छी-अच्छी वीडियो बना कर लाऊंगा l
और अधिक जानें:
यदि मैं प्रधानाचार्य होता
https://brainly.in/question/9708300
यदि मैं जादूगर होता
https://brainly.in/question/6484130