Hindi, asked by redXrajRISHI, 2 months ago

मोबाइल फ़ोन और आधुिनक यगु essay in Hindi 300 word​

Answers

Answered by ItzBangtansBird
3

Answer:

आज के आधुनिक युग में मोबाइल फोन सबकी जरूरत बन गया हैl. मोबाइल फोन हमारे जीवन को आसान और सुविधाजनक बनाते हैं। जिसका हम लोग अगर सही ढंग से उपयोग करेंगे तो यह विज्ञान से हमे मिला हुआ सबसे बड़ा आशीर्वाद होगा। लेकिन इसका उपयोग अगर हम लोग हद से ज्यादा करने लगेंगे तो यह हमारे लिए हानिकारक साबित हो सकता है।

Answered by Itsmahi001
1

\huge \bigstar { \underline{ \sf{ \red{A}{ \pink{n}{ \color{blue}{s}{ \color{gold}{w}{ \color{aqua}{e}{ \color{lime}{r}}}}}}}}}★

आज के आधुनिक युग में मोबाइल फोन सबकी जरूरत बन गया है। मोबाइल फोन हमारे जीवन को आसान और सुविधाजनक बनाते हैं। जिसका हम लोग अगर सही ढंग से उपयोग करेंगे तो यह विज्ञान से हमे मिला हुआ सबसे बड़ा आशीर्वाद होगा। लेकिन इसका उपयोग अगर हम लोग हद से ज्यादा करने लगेंगे तो यह हमारे लिए हानिकारक साबित हो सकता है।

मोबाइल फोन को अक्सर "सेल्युलर फोन" भी कहा जाता है। यह मुख्य रूप से वॉयस कॉल के लिए उपयोग किया जाने वाला उपकरण है। वर्तमान में तकनीकी प्रगति ने हमारे जीवन को आसान बना दिया है। आज, एक मोबाइल फोन की मदद से हम दुनिया भर में किसी से भी आसानी से बात कर सकते हैं या वीडियो चैट कर सकते हैं।

रेडियो के विचार से हुआ था, जिसके कारण ही मोबाइल फोन के आविष्कार की नींव पड़ी। मोबाइल फ़ोन से पहले हम टेलीफ़ोन का उपयोग करते थे, जिसका हम केवल तार से जोड़ने पर ही उपयोग कर पाते थे। मोबाइल फोन का आविष्कार 1973 में मोटोरोला नाम की कंपनी ने किया था। जिसको John F. Mitchell और Martin Cooper ने मिलकर बनाया था।

Similar questions