Hindi, asked by kahirunnisa, 11 months ago

मोबाइल फ़ोन सुविधा या असुविधा। इस विषय पर निबंध लिखिए।

Answers

Answered by kaushaladekar
13

Answer:

Explanation:

विज्ञान के चमत्कृत कर देने वाले उपकरणों में से एक है मोबाइल| पूर्व में चिठ्ठी व तार का स्थान टेलीफोन ने लिया| पर इसे न मनचाही जगह ले जाया जा सकता है न ही इस पर इंटरनेट का प्रयोग करके मेसेज, फोटो, विडियो का आदन-प्रदान किया जा सकता है| आज अनेक कम्पनियों में प्रतिस्पर्धा चल रही है कि कौन ज्यादा फीचर्स वाला मोबाइल कम दाम में उपलब्ध करवाए| स्मार्टफोन ने तो मानो जीवन में क्रांति ला दी है| आजकल सभी प्रतिक्षण एक दूसरे के संपर्क में है| मोबाइल का उपयोग बहुआयामी है इसलिए कोई भी इसे एक क्षण भी स्वयं से दूर नहीं करना चाहता| जैसे सुबह जगाने के लिए मोबाइल में अलार्म घड़ी है, लाइट न होने पर टोर्च मोजूद है, बड़ी से बड़ी राशी की गणना कर  सकते है, लाखों किलोमीटर दूर बैठे प्रियजन से बात कर सकते है, उसकी फोटो व विडियो देख सकते है, फुर्सत में इस पर गाने सुन सकते है, गेम खेल सकते है,इसके शब्दकोष ने डिक्शनरी को मात्र सजावट की वस्तु बना दिया है, हम इस पर नेट बैंकिंग कर सकते, किसी भी जगह का नक्शा देख सकते है| पर हर सिक्के के दो पहलू होते हैं| जहाँ मोबाइल हमारा साथी है वहीं इसने ज्यादातर को अपने गुलाम बना लिया है| लोगों ने समाज में तो क्या परिवार में घुलना-मिलना तक छोड़ दिया है| इससे सामाजिक समरसता में कमी आई है| बच्चे ज्यादातर इस पर गेम खेलते है जिससे उनका शारीरिक स्वास्थ्य गिर रहा है| तनाव, डायबिटीज, कमजोर दृष्टि और एनीमिया जैसी बीमारियाँ बढ़ रही है| अति की वर्जना है अत: मोबाइल का उपयोग आवश्यकता होने पर ही किया जाना चाहिए| बच्चों को इसकी हानिकारक विकिरणों से बचाना चाहिए| अन्यथा ये धीमा जहर बहुत हानिकारक सिद्ध होगा |

Answered by irakhedkar
3

Answer:

hi,

will give the points for this essay:

1. give an introduction about how technology is advancing and has given us so many different gadgets. One of them is a mobile phone (bhraman dhvani).

2. Tell how mobiles are both a blessing for us humans. how they have made our lives easy by providing us different services. For example: calling/messaging services, entertainment purposes(reading, YouTube, games, etc), information purposes(google,etc). [write at least 2 paragraphs for this]

3. Write how mobiles are also a curse since they cause health issues, lethargy, addiction, etc. [only 1 paragraph necessary]

4. Write that mobiles are a blessing but if used with caution. [this should be your conclusion]

HOPE THIS HELPS!

Explanation:

Similar questions