Hindi, asked by mohdsaluddin98100, 9 months ago

'मै भी कोरोना योद्धा' इस विषय पर लगभग 80 से 100 शब्दो मे अनुच्छेद लिखने का प्रयास कीजिए-​

Answers

Answered by hkumarrai456
185

Answer:

हां हम लोग भी ठीक कोरोना युद्ध है। भले ही हम लोगों डॉक्टर नहीं है पुलिस नहीं है लेकिन हम लोग भी इस देश को कोरोना वायरस से लड़ने में उतना ही सहयोग दे रहे हैं जितना पुलिस, डॉक्टर दे रहे हैं। हम अपने घर पर रहकर करुणा वायरस लड़ रहे हैं और सबको सुरक्षित कर रहे हैं। इसलिए हम भी एक कोरोना योद्धा है। कोरोनावायरस दूसरे से दूरी ना रखने से होती है और हम अपने घर पर रह कर सबसे दूरी रखते हैं। हम पुलिस वाले डॉक्टर सबका हौसला बढ़ाते हैं। कोरोना योद्धा होने के लिए इतना करना पर्याप्त है। जय हिंद जय भारत

Answered by bhatiamona
45

'मैं भी कोरोना योद्धा' इस विषय पर लगभग 80 से 100 शब्दो में अनुच्छेद

मैं भी कोरोना योद्धा हूँ| मैं आत्मनिर्भर बनकर इस कोरोना महामारी से लड़ रहा हूँ| मैं कोरोना के कारण मुझे नौकरी से निकाल दिया गया | मेरे उपर पूरे घर की जिम्मेदारी है| मैंने आत्मनिर्भर बनकर कोरोना का योद्धा बना | मैंने अपने परिवार का ध्यान रख रहा हूँ| मैंने घर आ कर हिम्मत नहीं हारी | मैं कोरोना के साथ ही घर में ही अपना व्यापार शुरू किया ताकी मैं अपमे परिवार का पालन-पोषण कर सकूं |

                         मैं अपने परिवार की जरूरतों को पूरा कर रहा हूँ| इस समय में जिन लोगों ने हिम्मत रखकर मुसीबतों का सामना किया वह सब लोग कोरोना योद्धा है| इस समय में बहुत से बेरोजगारी हो गई | बहुत से लोग तो हिम्मत छोड़ रहे है और गलत काम कर रहे है| हमें इस समय में आत्मनिर्भर बनकर कोरोना योद्धा बनना है | इस बीमारी से डरना नहीं है|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/20618935

Nibandh on aatma nirbhar bharat swatantra bharat.

Similar questions