मैं भी कोरोना योद्धा पर निबंध
Answers
।। मैं भी कोरोना योद्धा ।।
कोरोना योद्धा होने का मतलब यह नहीं कि वह डॉक्टर ही हो, नर्स ही या अन्य कोई मेडिकल स्टाफ हो। वह हर व्यक्ति कोरोना योद्धा है। जो इस संकट की घड़ी में बाहर निकल कर दूसरों की मदद कर रहा है। आवश्यक कर्तव्यों के पालन में लगा है, जैसे कि पुलिस, न्यूज रिपोर्टर, ड्राइवर आदि। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में लगा है, जैसेकि दूध, सब्जियां, दवाइयां आदि इसलिए। इसलिये ये सब भी कोरोना योद्धा हैं।
हमने भी सोचा कि हम भी कुछ ऐसा काम करें कि इस संकट काल में दूसरों के काम आ सकें। हमने देखा कि हमारे आस-पास बहुत से मजदूर, रिक्शेवाले, या अन्य कई गरीब लोग ऐसे थे, जिनके चेहरे पर मास्क नहीं रहता था, तो हमने सोचा जब उनके पास मास्क खरीदने के पैसे हैं तो उनके पास सैनिटाइजर भी नहीं होगा। हमने ऐसे लोगो की मदद की ठानी।
हम लोगों ने अपनी कॉलोनी में एक टीम बनाई। हमारी टीम ने चंदा इकट्ठा करके और अपने पास से बहुत से पैसे डाल कर बहुत सारे सैनेटाइजर और मास्क खरीदें और ऐसे गरीब लोगों में बांटने शुरू किए जो मास्क या सैनेटाइजर नहीं खरीद पाते हैं। हमने कोरोनावायरस से बचाव संबंधी जानकारियां और अन्य जरूरी बातें लिखकर ऐसे पंफलेट भी छपवाये और उन्हें भी इन सामान के साथ गरीब लोगों में बांटा ताकि वो लोग भी इस बीमारी बचाब हेतु जागरूक हो सकें।
हम ये कार्य नियमित रूप से कर रहे हैं, और हमारे साथ बहुत से कई लोग भी जुड़ गये हैं। इससे हमें लगता है कि संकट काल की इस घड़ी में हम भी अपना कुछ योगदान ये पा रहे हैं। हमें आत्मसंतुष्टि होती है, और हमें भी कोरोना योद्धा होने के अहसास होता है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
कुछ अन्य निबंध—▼
आत्मनिर्भर भारत स्वतंत्र भारत
https://brainly.in/question/20618935
═══════════════════════════════════════════
वर्षा जल ही जीवन धारा, इसका संचयन संकल्प हमारा।
https://brainly.in/question/20097611
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
here is the answer ☺️☺️☺️☺️ plz mark as brainleast