Hindi, asked by sweety105, 1 year ago

मां भगवान का सबसे बडा दिया गया तोफा है।
इसमें एक कहानी लिखिए।

Answers

Answered by Nikki57
3
नम्स्कार,

I made this story hope u will like it.

माँ सिर्फ तीन अक्षरो का शबद नही.माँ का अर्थ किसी भी चीज़ से बढ़ कर है।माँ दुनिया का सबसे बड़ा तोहफा है जो हमे भगवान से मिला है।

माँ पर एक कहानी।

एक बार एक लड़के की माँ उसे लेकर बाजार गई। पीछे से एक कार ने उन दोनों को टकर मार दी। भगवान की दया से वह लड़के को थोड़ी सी ही चोट लगी पर उसकी माँ को बहुत चोट आई और वह बच नही पायी और भगवान के चरणों में जा बसी।जिस दिन से वह उन्हें छोड़ कर गयी,उनका घर मानो सुना सा हो गया था।लड़के का नाम राज था।राज के पिता ने दूसरी शादी कर ली और राज की नई माँ का नाम सुनीता था।सुनीता राज को बिलकुल नही पसंद करती थी पर उसके पति को दिखाने के लिए उसे राज को प्यार करने का झूठा नाटक करना पड़ता था।5 महीने बित गए थे सुनीता को घर आये।एक दिन राज अपने पिता के साथ बात कर रहा था,तभी उसके पिता ने उससे पूछा की राज को उसकी नई माँ कैसी लगी?राज ने कहा 'की उसकी पहली माँ कमला बहुत बुरी थी पर सुनीता एक बुरी माँ नही है'।पिता को बेटे के श्बद सुनकर बहुत बड़ा झटका लगा और उसने पूछा की उसके बेटे ने ऐसा क्यों कहा।बेटे ने जवाब दिया की कमला झूठ बोलती थी वह कहती की अगर मैंने उसका कहना नही माना तो वह उसे खाना नही देगी और घर में भी घुसने नही देगी,पर जब मैं उसकी बात नहीं मानता था और घर से भाग जाता था और मुझे आने में देर हो जाती थी तब वह मुझे पुरे गांव में घूम कर मेरा नाम पुकार कर मुझे खोजती थी और फिर मुझे अपने हाथो से खाना खिलाती थी,पर उसने झुड बोला की वो मुझे खाना नही देगी और घर से बहार निकाल देगी।पर सुनीता सच बोलती है,जब मैं उसका कहा नही मानता वो मुझे एक थापड़ लगाती है और खाना भी नही देती और घर से भी निकाल देती है।बेटे के यह शबद सुनकर पिता की आंखों में आंसू आ गए और उसने बेटे को अपने गले लगा लिया और कहने लगा बेटे माँ सबसे अनमोल है।बेटे को कुछ समज नही आ रहा था पर उसे समज आ गया की माँ अनमोल है।
----------------------------------------------------------------------

अगर अपनी माँ को कोई तोहफा देना है तो उसे प्यार दो,उसे खुसी दो और उसकी आँखों में कभी आंसू मत आने दो।
----------------------------------------------------------------------

SORRY IF ANY SPELLING MISTAKE WAS THERE AS I WAS USING TRANSLATOR SO THERE MAY BE SOME MISTAKES.SORRY FOR THAT.
----------------------------------------------------------------------

Aasha hai aapko mera uttar acha lga hoga......................

Nikki57: thanks for selecting my answer as brainliest.
sweety105: ur ans is pretty kinda interesting
Nikki57: :)
sweety105: Nice keep it up dear
Nikki57: thanks:)
sweety105: yup
duragpalsingh: gr8
Nikki57: thnx
Similar questions