Science, asked by khemrajbaghel878, 6 months ago

मेंडलीफ कि आवर्त सरणी एवं मोसले की आधुनिक आवर्त सारणी मे तत्वों की
वयवस्था की तुलना किजिए कोई 5



Answers

Answered by rinkumaravi95
1

ans . मेंडलीफ की आवर्त सारणी - इनके वर्गी कारण हेतु परमाणु द्रव्यमान को आधार बनाया गया । इसके अनुसार तत्व को उनके बढ़ते हुए परमाणु भार के आधार पर ब्यवस्थित किया जाय तो yek निश्चित अंतराल k पश्चात इनके गुणों में पुनर्वृती होती है इस नियम के आधार पर मेंदलीफ ने 80 तत्वों को ब्यावस्थित कर सारणी बनाया ।

ans .

मोसलें ने वर्गीकरण हेतु परमाणु क्रमाक को आधार माना गया क्योंकि इनके अनुसार तत्वों के रासायनिक गुण उनकी इलेक्ट्रॉनिक ब्यवस्था प्र निर्भर करते है । और इनके इलेक्ट्रॉनिक व्यवस्था परमाणु क्रमांक प्र यही आधुनिक वर्गीकरण का आधार है ।

फॉलो me please

Similar questions