Biology, asked by monishachinnu6851, 9 months ago

मेंढक में कौन-कौन से संवेदांग पाये जाते हैं ?

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

hiii

your answer is here !

Explanation:

* मेंढक में पाँच प्रकार के संवेदांग पाये जाते हैं =>

1. स्पर्श-संवेदी अंग (Tango receptors)=> ये अधिचर्म (epidermis) के नीचे काफी संख्या में उपस्थित होते हैं। ये स्पर्श सम्बन्धी, जैसे—रसायन, ताप, नमी, प्रकाश, दर्द आदि को महसूस करते हैं।

2. स्वाद-संवेदी अंग (Gustoreceptors)=> ये अंग स्वाद से सम्बन्धित हैं। ये जिह्वा में पाये जाते हैं तथा मुख गुहिका के ऊपर भी उपस्थित रहते हैं।

3. गंध-संवेदी अंग (Olfactoreceptors)=> ये संवेदी अग नासिका क्षेत्र में स्थित होते हैं तथा यह गंध को महसूस करते हैं।

4. नेत्र (Eves)=> मेंढक में एक जोड़ी गोलाकार नेत्र गड्ढों में स्थित होते हैं। ये साधारण नेत्र होते. हैं । ये देखने का ज्ञान कराते हैं।

5. कर्ण (Ear)=> मेंढक में बाह्य कर्ण (external ear) अनुपस्थित होते हैं। सिर्फ कर्ण पटह बाहर से दिखाई देता है। कर्ण सुनने के साथ-साथ शरीर का सन्तुलन बनाये रखता है।

follow me !

Answered by xxZUBAKOxx
0

Answer:

मेंढक में पाँच प्रकार के संवेदांग पाये जाते हैं

Similar questions