Economy, asked by shivamsingh200066, 2 months ago

मांग की नियम और मांग की लोच में क्या अंतर है ? ​

Answers

Answered by Anonymous
5

Answer:

किसी वस्तु की कीमत में होने वाले परिवर्तन के फलस्वरूप उस वस्तु की माँगी गई मात्रा में होने वाले परिवर्तन की माप को ही माँग की लोच कहा जाता है। अर्थशास्त्र में माँग का नियम एक महत्त्वपूर्ण नियम है जो किसी वस्तु की कीमत में होने वाले परिवर्तन के परिणामस्वरूप उस वस्तु की माँग में होने वाले परिवर्तन की दिशा को बताता है।

☺️☺️

Answered by bhatiamona
0

मांग की नियम और मांग की लोच में क्या अंतर है ?

मांग की नियम और मांग की लोच में मुख्य अंतर यह है कि मांग का नियम हमें यह बताता है कि वस्तु की मांगी हुई मात्रा तथा वस्तु के मूल्य में विपरीत संबंध होता है। मांग का नियम नियम किसी निश्चित मूल्य पर किसी वस्तु की मांगी गई मात्रा को संदर्भित करता है। मांग का नियम हमें यह नहीं बताता कि  वस्तु के मूल्य में हुए परिवर्तन से वस्तु की मांगी हुई मात्रा में कितना परिवर्तन हुआ।

मांग की लोच का मुख्य अर्थ यह होता है कि वस्तु की मांग, संबंधित वस्तु की कीमत दे, उपभोक्ता की अभिरुचि और उसकी आय और प्राथमिकताओं आदि से प्रभावित होती है। मांग की लोच का अर्थ है अनुक्रिया की मांंग यानी मांग की अनुक्रिया मात्रा मांग की लोच किसी वस्तु की कीमत उपभोक्ता की आय से संबंधित वस्तुओं की कीमत में परिवर्तन से उस वस्तु की मांग में परिवर्तन से होता है ।

#SPJ2

और जानें :

https://brainly.in/question/41831548

अपंजीकृत व्यक्तियों से आपूर्ति की प्राप्ति के मामले में क्या क्या प्रावधान है?

https://brainly.in/question/14902997

समग्र मांग किसे कहते है​?

Similar questions