मैग्नीशियम की तरह रासायनिक अभिक्रियाशीलता दिखाने वाले दो तत्वों के नाम लिखिए? आपके चयन का क्या आधार है?
Answers
Answered by
22
उत्तर :
मैग्निशियम की तरह रसायनिक अभिक्रियाशीलता दिखाने वाले 2 तत्व कैलि्सयम(Ca) तथा बेरेलियम(Be) है।
मैग्निशियम का परमाणु क्रमांक 12 है , कैलि्सयम(Ca) का परमाणु क्रमांक 20 तथा बेरेलियम(Be)का परमाणु क्रमांक 4 है ।
मैग्निशियम(Mg) आधुनिक आवर्त सारणी के समूह 2 में स्थित है । समान विन्यास के कारण एक ही समूह के तत्वों के रासायनिक गुण धर्म समान होते हैैं।
इन तीनों तत्वों के विन्यास इस प्रकार है :
K L M N
Mg(12) → 2 ,8, 2
Ca(20) → 2 ,8, 2
Be(4) → 2 ,2
स्पष्ट है कि इन तीनों तत्वों में संयोजी इलेक्ट्रॉनों की संख्या 2 है। अर्थात इन तीनों तत्वों की संयोजकता 2 है। अतः ये सामान गुणधर्म दिखाते हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Similar questions