Hindi, asked by simran389, 1 month ago

मुँगेरियों पर किन्हें चढ़ाया जाता था? *

(a) लाख को

(b) लाख की चूड़ियों को

(c) सलाखों को

(d) बेलन को​

Answers

Answered by roopa2000
0

Answer:

(b) लाख की चूड़ियों को मुँगेरियों पर चढ़ाया जाता था.

Explanation:

कामतानाथ की कहानी “लाख की चूड़ियाँ” शहरी और औद्योगिक विकास के कारण गाँव के उद्योग के ख़त्म होने के दुख को दिखाया गया है। यह कहानी रिश्ते-नाते के प्यार में बसे गाँव के सहज सम्बन्धो में बिखराव और सांस्कृतिक नुकसान के आर्थिक कारणों की व्याख्या करती है।

बदलू एक मनिहार है और वह बहुत अच्छी चूड़ियाँ  बनता हैं और गाँव के व्यवसाय जो शहरीकरण के कारण बंद हो रहे है उसपर वह दुखी है, बदलू व्यव्हार और स्वाभाव में बहुत सीधा है और लेखक ने इसका वर्णन बहुत अच्छे से इस कहानी के माध्यम से किया हैं।

लाख की चूड़ियों का प्रचलन अब कांच की चूड़ियों के कारण बंद हो गया है और वह इस बात से बहुत दुखी है।

learn more about Hindi questions

https://brainly.in/question/26120343

https://brainly.in/question/35607295

Similar questions