माँग वक्र में शिफ्ट का कीमत पर अधिक तथा मात्रा पर कम प्रभाव होता है, जबकि फमों की संख्या स्थिर रहती है। स्थितियों की तुलना करें जब निर्बाध प्रवेश तथा बहिर्गमन की अनुमति हो। व्याख्या करें।
Answers
Answer:
hy
Explanation:
sorry i dont have hindi keyboard
माँग वक्र में शिफ्ट का कीमत पर अधिक तथा मात्रा पर कम प्रभाव होता है, जबकि फमों की संख्या स्थिर रहती है। स्थितियों की तुलना
जब फर्मों की संख्या स्थिर रहती है तो मांग वक्र में शिफ्ट का कीमत पर अधिक तथा मात्रा पर कम प्रभाव पड़ता है| इस स्थिति में मांग वक्र दाइ ओर नीचे की ओर ढलान वाला तथा पूर्ति वक्र दाइ ओर ढलान वाला होता है|
दूसरी स्थिति में जब फर्मों को निर्बाध तथा विकास की| स्वंत्रता हो तो पूर्ति वक्र पूर्णतया बेलोचदार होता है| ऐसे में मांग में वृद्धि होने पर संतुलन कीमत समान रहती है , परंतु संतुलन मात्रा बढ़ जाती है|
यह कहना ठीक होगा की मांग वक्र में शिफ्ट का कीमत पर अधिक तथा मात्रा पर कम प्रभाव होता है , जब फर्मों की संख्या स्थिर रहती है उसकी तुलना में जब निबार्ध प्रवेश तथा बहिगर्मन हो |
व्यष्टि अर्थशास्त्र से संबंधित प्रश्न
https://brainly.in/question/16118465
क्या आप किसी ऐसी वस्तु के विषय में सोच सकते हैं, जिस पर भारत में कीमत की उच्चतम निर्धारित कीमत लागू है? निर्धारित उच्चतम कीमत सीमा के क्या परिणाम हो सकते हैं?