Economy, asked by ishusharma6021, 1 year ago

मान लीजिए कि नमक की माँग तथा पूर्ति वक्र को इस प्रकार दिया गया है।
 q^{D} = 1,000 – p q^{S} = 700 + 2p
(a) संतुलन कीमत तथा मात्रा ज्ञात कीजिए।
(b) अब मान लीजिए कि नमक के उत्पादन के लिए प्रयुक्त एक आगत की कीमत में वृद्धि हो जाती है और नया पूर्ति वक्र है:
 q^{S} = 400 + 2p
संतुलन कीमत तथा मात्रा किस प्रकार परिवर्तित होती है? क्या परिवर्तन आपकी अपेक्षा के अनुकूल है? (c) मान लीजिए, सरकार नमक की बिक्री पर 3 रुपये प्रति इकाई कर लगा देती है। यह संतुलन कीमत तथा मात्रा को किस प्रकार प्रभावित करेगा?

Answers

Answered by bhatiamona
0

(a) संतुलन कीमत तथा मात्रा ज्ञात कीजिए।

संतुलन बिंदु वहाँ होगा जहाँ|

qD= qS

1000 -P = 700+ 2P

    3P=300, P=100  

संतुलन मात्रा = 1000-100 =900

B नई संतुलन कीमत और मात्रा के लिए  

  aD=नया qS

  1000-P=400+2P

      3P=600 , P=200  

संतुलन मात्रा  1000-200 =800

अत: कीमत में वृद्धि हो गई और संतुलन मात्रा में कमी हो गई| यह हमारी अपेक्षा के अनुकूल है| पूर्ति में कमी होने पर संतुलन कीमत बढ़ती है और संतुलन मात्रा कम होती है|  

व्यष्टि अर्थशास्त्र से संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/16118468

अभ्यास 22 में दिये गये समान माँग वक्र को लेते हुए, आइए, फमों को वस्तु x का उत्पादन करने के निर्वाध प्रवेश तथा वहिर्गमन की अनुमति देते हैं। यह भी मान लीजिए कि बाज़ार समानरूपी फर्मों से बना है जो वस्तु x का उत्पादन करती है। एक अकेली फर्म का पूर्ति वक्र निम्न प्रकार है:

q^{S}_f = 8 + 3p क्योंकि p \geq 20

= 0 क्योंकि 0 \leq p \  \textless \  20

(a) p= 20 का क्या महत्त्व है?

(b) बाज़ार में x के लिए किस कीमत पर संतुलन होगा? अपने उत्तर का कारण बताइए।

(c) संतुलन मात्रा तथा फर्मों की संख्या का परिकलन कीजिए।

Similar questions