Hindi, asked by nshsundriyal, 3 months ago

मेघालय की भाषा 200 words​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

खासी (जिसे खसी, खसिया या क्यी भी कहते हैं) ऑस्ट्रो-एशियाई भाषाओं के मोन-ख्मेर परिवार की एक शाखा है। २००१ की भारतीय जनगणना के अनुसार खासी भाषा को बोलने वाले ११,२८,५७५ लोग मेघालय में रहते हैं।

Answered by anjalisingh19
2

Answer:

जब भारत में अंग्रेज नहीं आए थे, तो ये खासी, जयंतिया और गारो पहाड़ियों के लोगों का अपना अलग राज्य था. ये सभी जनजातियां थीं और अपने-अपने हिसाब से शासन कर रही थीं. जब अंग्रेज आए, तो ये तीनों राज्य ब्रिटिश साम्राज्य में शामिल हो गए. 1835 में ब्रिटिश साम्राज्य ने इन तीनों राज्यों को असम का हिस्सा बना दिया. 1905 में बंगाल विभाजन के बाद मेघालय को पूर्वी बंगाल का हिस्सा बना दिया गया, लेकिन 1912 में जब बंगाल विभाजन का फैसला वापस हुआ, मेघालय फिर से असम का हिस्सा बन गया. 1921 में ब्रिटिश साम्राज्य ने जयंतिया और गारो जनजातियों को पिछड़ा घोषित कर दिया, लेकिन खासी जनजाति को इससे बाहर रखा गया.

Similar questions