माघ महीने में विरहिणी को क्या अनुभूति होती है ?
Answers
Answered by
24
माघ महीने में विरहिणी को निम्नलिखित अनुभूति होती है
Explanation:
माघ के महीने में ठंड बहुत अधिक होती है। जिससे चारों तरफ कोहरा छाने लगता है। यह स्थिति विरहिणी के लिए बहुत कष्टदायक होती है। इसमें विरह की पीड़ा मौत के समान होती है। यदि पति इसी तरह अनुपस्थित रहे तो माघ मास की ठंड उसे अपने साथ ही ले जा कर मानेगी। माघ मास उसके मन में काम की भावना को जागृत करता है। वह प्रियतम से मिलने के लिए तड़प उठती है। माघ महीने में होने वाली वर्षा उसकी व्याकुलता को और बढ़ा देती है। वर्षा में भीगी हुई नागमती को गीले वस्त्र तथा आभूषण तक तीर के समान चुभ रहे हैं। उसे बनाव श्रृंगार तक भाता नहीं है। उसे ऐसा लगता है इस विरह में वह इस प्रकार जल रही है कि उसका शरीर राख के समान उड़ ही जायेगा।
Answered by
1
Answer:
Explanation:
Seeta ekka
Similar questions