Hindi, asked by hiteshjakhar39, 5 months ago

मोहित अपने कमरे में उदास बैठा हुआ था। तभी उसकी माँ आई और उसकी उदासी का कारण पूछा। तब मोहित ने रोते हुए अपनी माँ को बताया कि उसने परीक्षा के लिए बहुत मेहनत की थी, किंतु फिर भी उसका परिणाम अच्छा नहीं निकला। उसे लगने लगा कि उसके भाग्य में सफलता है ही नहीं। तब माँ ने उसे समझाया कि इंसान को कभी भी असफलताओं से निराश नहीं होना चाहिए। मानव का कर्तव्य है-केवल कर्म करना। माँ ने उसे उदाहरण देते हुए समझाया कि एक किसान अपने खेतों में फसलें बोता है। धूप-छाँव की परवाह किए बिना दिन-रात मेहनत करता है। किंतु कभी-कभी अचानक बाढ़ आने या सूखा पड़ने के कारण उसकी सारी फसलें नष्ट हो जाती हैं। फिर भी किसान हार नहीं मानता। वह दोबारा अपने खेतों की देख-रेख शुरू कर देता है, केवल इस विश्वाश पर कि एक दिन उसके खेत फिर से लहलहा उठेंगे। माँ ने मोहित को बताया कि आज बैशाखी का त्यौहार है। किसानों के पूरे वर्ष की मेहनत का परिणाम आज उनके सामने है। माँ ने कहा-मोहित तुमने परीक्षा की तैयारी तो अवश्य की थी, किंतु केवल अंतिम दिनों में। इसलिए तुम्हें सफलता नहीं मिली। यदि तुमने भी किसानों की भाँती पूरा साल परिश्रम किया होता तो आज परीक्षा परिणाम निशित रूप से तुम्हारे हित में होता।

परीक्षा परिणाम देखकर मोहित को क्या लगने लगा ? *
1 point
उसके भाग्य में सफलता ही हैं
उसके भाग्य में सिर्फ सफलता हैं
उसके भाग्य में सफलता हैं ही नहीं
इनमे से कोई नहीं
प्रश्न 14 :- किसान किस विश्वास से खेतो की देखभाल करते हैं ? *
1 point
उसके खेत फिर से लहरा उठेंगे
उसे विश्वास होता हैं कि अब बाढ़ नहीं आएगी
वह बस अपना कर्म करना चाहता हैं
अपनी विवशता के कारण
प्रश्न 15 :- इस गद्यांश से आपको क्या सीख मिलती हैं ? *
1 point
भाग्य पर भरोसा करना
परिश्रम करना
केवल अपना कर्म करना
सफलता कि इच्छा
प्रश्न 16 :- मोहित ने परीक्षा की तैयारी कब शुरू की थी ? *
1 point
किसानों की तरह पुरे साल
आखिरी दिनों में
परीक्षा की तैयारी ही नहीं की
इनमे से कोई नहीं
प्रश्न 17 :- इस गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक होगा - *
1 point
मेहनत करना
भाग्य पर भरोसा करना
कर्म करना
इनमे से कोई नहीं


please give me all
answer correct like options

1.1 ese krke

Answers

Answered by Jaggirai768
7

Answer:

1answer उसके भाग्य में सफलता हैं ही नहीं 2answerउसके खेत फिर से लहरा उठेंगेanswer3परिश्रम करना answer4आखिरी दिनों में answer 5मेहनत करना

plz fellow me and give me thanks

Answered by candyhub942
0

Answer:

good answer

Explanation:

like answer

Similar questions