Hindi, asked by ashishofficial1622, 11 months ago

मुहावरों का अर्थ लिखकर वाक्य मे प्रयोग कीजिए।खुशी का ठिकाना न रहना ​

Answers

Answered by MadhavKNair
0

Answer:

kushi ka tikana na rahna matlab - bahuth kush hona

Explanation:

Example :-  100 meter race jeetne mem harsha vardhan ka khushi ka tikana na rah gaya.

please mark me as the brainliest.....

Answered by franktheruler
0

मुहावरों का अर्थ लिखकर वाक्य मे प्रयोग निम्न प्रकार से किया गया है

खुशी का ठिकाना न रहना - अति प्रसन्न होना, बेहद खुश होना।

मै कक्षा में प्रथम अाई तो मेरी खुशी का ठिकाना न रहा

  • मुहावरा अरबी भाषा का शब्द है।
  • हिंदी में ऐसे वाक्यांश जो अपने साधारण अर्थ को छोड़कर विशेष अर्थ व्यक्त करते हैं, उन्हें मुहावरे कहते हैं।

मुहावरों के अन्य उदाहरण

  • अा बैल मुझे मार - स्वयं मुसीबत मोल लेना ।

कमल ने किसी अजनबी को घर में रहने की ।

अनुमति दी, दूसरे दिन वही अजनबी उसके घर

से गहनें व रुपए लेकर भाग गया, तब पड़ोसी

उससे कहने लगे , " तुमने अा बैल मुझे मार

वाला काम किया है।

  • जी तोड़ मेहनत करना - बहुत परिश्रम करना।

हमेशा कक्षा में प्रथम आने वाले अंकित को

छमाही परीक्षा में कम अंक प्राप्त होने पर

उसने जी तोड़ मेहनत की और पुनः अपना

प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

#SPJ3

और जानें

https://brainly.in/question/9709251

Similar questions