Hindi, asked by 7cankitasingh2008, 6 months ago

मूहावरे पाला पड़ना ​

Answers

Answered by prinshy12345678
6

Answer:

Correct Answer : मुठभेड़ होना

Explanation : पाला पड़ना मुहावरे का अर्थ मुठभेड़ होना होता है। पाला पड़ना मुहावरे का वाक्य प्रयोग – आओ दो-दो हाथ हो जाये, तुम भी क्या याद करोगे, कि किसी उत्साद से पाला पड़ा था। मुहावरा शब्द एक अरबी शब्द है जिसका अर्थ होता है–अभ्यास करना। मुहावरे वाक्य के अंश होते हैं। मुहावरों से सामान्य अर्थ नहीं बल्कि, विशेष अर्थ निकलता है। इनके प्रयोग से भाषा में सरसता व रोचकता आ जाती है। इनका प्रयोग वाक्यों में ही जाने वाली अन्य बातों के साथ जुड़कर होता है। वाक्यों में मुहावरों का प्रयोग किया जाता है, अर्थों का नहीं। हिंदी के कुछ विद्वान मुहावरा को वाग्धारा अथवा रोजमर्रा भी कहते है। किंतु प्रचलित भाषा में मुहावरा ही है।

Answered by bpadmaja5545
1

Answer:-

पाला पड़ना:-मुठभे होना

वाक्य:-आओ दो-दो हाथ हो जाये, तुम भी क्या याद करोगे, कि किसी उत्साद से पाला ड़ा था

ye answer thik hain

Similar questions