मोहल्ले की स्वच्छता हेतु स्वास्थय अधिकारी को पत्र
Answers
सेवा में,
स्वास्थ्य अधिकारी महोदय
उत्तरी क्षेत्र,तिलक नगर
दिल्ली।
मान्यवर,
इस पत्र के माध्यम से हम इंद्रानगर बी-ब्लॉक के निवासी आपका ध्यान इस क्षेत्र में व्याप्त गंदगी की ओर आकर्षित कर रहे हैं तथा अपनी कठिनाई आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं।आशा है आप सम्बंधित अधिकारियों को उचित निर्देश देकर हम सबको कृतार्थ करेंगे।
हमारी कॉलोनी में स्थान-स्थान पर कूड़े के ढेर पड़े हुए हैं, जिसके कारण चारों ओर दुर्गन्ध आती रहती है।कूड़े के ढेर मक्खी तथा मच्छरों का बढ़ जाना स्वाभाविक है। जरा-सी वर्षा हो जाने पर इसमें से और भी दुर्गन्ध आती है,जिसके कारण इस क्षेत्र के निवासियों का रहना दूभर हो गया है।वर्षा ऋतु आरंभ होने पर इस क्षेत्र में हैजा और मलेरिया जैसी बीमारियों के फैलने की पूरी सम्भावना रहती है।
इस क्षेत्र में नियुक्त अधिकारियों से हमने अनेक बार लिखित प्रार्थना की तुरंत खेद है कि उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया।सफाई कर्मचारी तो हमारी बात सुनते ही नहीं हैं।आपसे नम्र निवेदन है कि तत्काल इस समस्या का समाधान करवाएं और सम्बंधित अधिकारियों को उचित निर्देश देकर हमें कृतार्थ करें।
सधन्यवाद
दिनांक-------------- भवदीय
xyz
मोहल्ला सुधर
समिति
इंद्रानगर,दिल्ली।