मोहल्ले की सफाई हेतु
स्वास्थ्य-अधिकारी को पत्र लिखी
।
Answers
Answer:
सेवा में
नगरपालिका अध्यक्ष
सुल्तानपुर , उत्तरप्रदेश
विषय – मोहल्ले की सफाई हेतु नगरपालिका को पत्र
श्रीमान
सविनय निवेदन हैं। कि हम वार्ड नंबर 21 , हरिनगर के निवासी हैं। हम आपको अवगत कराना चाहते है। कि यहां पर 250 परिवार निवास करते है। कुछ दिनों से हमारे मोहल्ले में सफाई कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से एक भी सफाई नालियो की नही हो सकी हैं। जिसकी वहज से नालियां पूरी तरह से चोक हो चुकी हैं। और उनमें पानी का बहाव ठप्प हो चुका हैं। जिसकी वजह से पानी के बहाव ना होने के कारण अनेक प्रकार की बीमारियों का जन्म होता हैं। आजकल हमारे मोहल्ले में बीमारियों से ग्रसित होने वाले लोगो की संख्या अधिक हो गयी हैं।
Explanation:
सेवा में
स्वास्थ्य अधिकारी महोदय
कालकाजी क्षेत्र दिल्ली नगर निगम
गोविंदपुरी दिल्ली
विषय मोहल्ले की सफाई के संबंध में पत्र
मान्यवर
मैं आपकी ध्यान अपने मोहल्ले की बिगड़ती सफाई व्यवस्था की ओर दिलाना चाहती हूं कि इस मामले में सफाई कर्मचारी सप्ताह में एक या दो बार आते हैं प्रतिदिन प्रतिदिन सफाई ना होने जगह-जगह कूड़े का ढेर पड़े हैं जिन्हें जानवरों द्वारा बिखेर दिया जाता है इन पर जानवर मल मूत्र करते हैं आवारा गाय तथा अन्य जानवर इस पर अपना मुंह मारते फिरते हैं और नालियां में पानी भरकर बदबू मार रहा है जिससे क्षेत्र में मक्खी और मच्छर का हिंदी गाना हो गया है इस कारण क्षेत्रवासी विभिन्न बीमारियों का शिकार हो रहे हैं
अंत आपसे भी मित्र प्रार्थना है कि आप अचानक दौरा कर स्थिति का चार्ट पताल कर ले तथा सफाई कर्मचारियों को नियमित करने का आदेश दें
सधन्यवाद
भवदीय
करनजीत कौर