Hindi, asked by pushpa2devgmailcom36, 9 months ago

मोहल्ले में चोरी होने पर पुलिस अध्यक्ष को पत्र ​

Answers

Answered by abhishekyadav5540
26

Explanation:

सेवा में;

पुलिस अधीक्षक महोदय

XY Z

महोदय;

आप को यह सूचित करना है कि कल रात हमारे मोहल्ले में चोरी हो गई चोरी मेरे पड़ोस के बगल वाले घर में हुई । हमने थाने में रपट लिखवाई मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई

आपसे सविनय निवेदन है कि आप हमारे मोहल्ले में छानबीन करने का कष्ट करें करें

धन्यवाद

आपके देश का एक जिम्मेदार नागरिक

XYZ

Answered by Anonymous
12

सेवा में, 3-2-2017

थानाध्यक्ष,

थाना ब्रह्मपुरी,

जयपुर।

महोदय,

श्रीमान जी निवेदन है कि मैं एक चोरी की नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाना चाहता हूँ। मेरे कमरे से 26 अप्रैल 2017 को सैमसंग का मोबाईल और 5000 रुपयों की चोरी हुई है। मुझे अपने पड़ोसी कमलेश पर शक है क्योंकि वह अपने दो-तीन साथियों के साथ मेरे कमरे पर उस दिन आया था। उन लोगों के आने पर मैं नाश्ते का प्रबंध करने के लिए रसोई में गया था।, लेकिन जब मैं नाश्ता लेकर वापस कमरे में आया तो वह वहाँ नही मिला और न ही उसका कोई साथी कमरे में था। और वह कल से लापता है।

इस मामले की पूरी तरह से तफ्तीश करके अपराधियों का पता लगाने तथा चोरी में गए हुए सामान को बरामद करने की कृपा करें।

स्नील जैन

125, रामगढ़ मोड़

जयपुर

Similar questions